31 July Weather Update: वायनाड में भारी बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Edited By Updated: 30 Jul, 2024 10:51 PM

31 july weather update heavy rain alert in wayanad

देश के सभी हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं। कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभगा ने 31 जुलाईदेश के सभी हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। देश के...

नेशनल डेस्कः देश के सभी हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं। कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभगा ने 31 जुलाई को लेकर अनुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 31 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कर्नाटक के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के शिमोगा, उडुपी, चिकमंगलुरू, दक्षिण कन्नड़ और कोड़ाकू में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल के वायनाड में 31 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि वायनाड में सोमवार तड़के लैंडस्लाइड हो गया। इस हादसे में अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

उत्तराखंड में स्कूल बंद
उधर, उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई नदियां उफान पर चल रही हैं। इस बीच हल्द्वानी के प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 31 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नैनीताल और देहरादून में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। 

हिमाचल में फटा बादल
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में पैदल पार करने वाला एक पुल और तीन अस्थायी छप्पर बह गए। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना जताई है तथा निचले इलाकों में तेज हवाएं चलने एवं जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी भी दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!