अवैध हथियारों सहित 4 आरोपी काबू

Edited By Archna Sethi,Updated: 18 May, 2023 07:37 PM

4 accused arrested with illegal weapons

अवैध हथियारों सहित 4 आरोपी काबू

चंडीगढ़, 18 मई - (अर्चना सेठी) हरियाणा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चरखी दादरी जिले से चार बदमाशों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 4 बुलैट प्रुफ जैकेट, 4 बुलैट प्रुफ हैल्मेट, 1 देशी पिस्तौल, 16 कारतुस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद किया है। पकडे़ गए आरोपियों के तार लारंेस बिश्नोई गैंग से जुडे़ हैं। चारों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा बाढडा मौजूद थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चार नौजवान लडके अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाँव चांदवास एरिया में मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने रेड करते हुए 4 नौजवान लडको को अवैध हथियारों सहित काबू कर लिया।

आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ धौलिया वासी डाण्डमा, अजय उर्फ भोला वासी डाण्डमा, आशुराज उर्फ लक्की वासी द्वारका व रविन्द्र उर्फ मिन्टु वासी डाबढाणी जिला भिवानी के रुप में हुई है।

आरोपी अंकित उर्फ धौलिया से 01 पिस्तौल देशी, 04 कारतूस, 01 मोबाईल फोन, 01 डोंगल बरामद हुआ है, जबकि अजय उर्फ भोला से 04 कारतूस, आशुराज उर्फ लक्की से 04 कारतूस और रविन्द्र उर्फ मिन्टु से 04 कारतूस बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर डिग्गी से 04 बुलेट प्रूफ जैकेट व 04 बुलेट  प्रूफ  हेलमेट बरामद हुए।
 
पूछताछ करने पर आरोपी अंकित उर्फ धौलिया ने बताया कि 2020 में जेल में अक्षय गैंग (झज्जर) से मुलाकात हुई थी और उससे दोस्ती हो गई । फिर जेल से बाहर आने पर भी मुलाकात होती रहती थी। अक्षय, नरेश सेठी गैंगस्टर का भतीजा है। अक्षय व नरेश सेठी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। करीब एक साल पहले अक्षय विदेश में भाग गया था, उससे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आपस में बातचीत होती थी। कुछ दिन पहले अक्षय ने 02 देशी पिस्तौल, 30 कारतुस दिल्ली में हवाला के पैसे लूटने के लिए असला उपलब्ध करवाया था, जिस वारदात में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद अक्षय ने कोई बडा काम करवाना था, उसके लिए 04 बुलेट प्रूफ जैकेट, 04 बुलेट प्रूफ हेलमेट उपलब्ध करवा दिए थे। बडी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया ।

इनके एक साथी मोनू उर्फ बिन्डा वासी ढाबढाणी जिला भिवानी को दिनांक 15.05.23 को आर्म एक्ट में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 01 अवैध देशी पिस्तोल, 06 कारतूस बरामद किए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!