9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, चुनावी राज्य राजस्थान को मिलने जा रही तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 08:54 PM

9 pm modi will flag off vande bharat express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के कई राज्यों और शहरों को कवर करेंगी

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के कई राज्यों और शहरों को कवर करेंगी। इनक जरिए कई रूट्स पर यात्रियों को आसानी होने वाली है। रविवार को भारतीय रेलवे के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ जाएगा। जब देश को 9 और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के रूप में देशवासियों को तोहफा मिलेगा। अभी देश के अलग अलग हिस्सों में 25 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं।
PunjabKesari
किन-किन राज्यों को मिल रही है वंदे भारत
राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पोस्ट के बारे में जानकारी दी है। 
PunjabKesari
इन रूट्स पर दौड़ेंगी ट्रेनें
जिन 9 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है अभी तक उनके नामों के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ये ट्रेने चलाई जाएंगी।
रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद
हैदराबाद-बेंगलुरु
PunjabKesari
मई में रेल मंत्री ने किया था बड़ा ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2023 में वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया था जिसमें कहा था कि साल 2024 के फरवरी मार्च तक देश में कुल तीन तरह की वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेनों को 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनाया गया है, जिसे शताब्दी, राजधानी जैसे ट्रेनों को बदलने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई के इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!