Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Jun, 2025 12:55 PM

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पारंपरिक सफेद ‘धोती-कुर्ता' और टोपी पहने 93 वर्षीय एक ग्रामीण जब आभूषण की दुकान में दाखिल हुआ तो दुकान के कर्मचारियों को लगा कि वह आर्थिक मदद मांगने आया है। लेकिन जब बुजुर्ग व्यक्ति ने 1,120 रुपए देकर अपने साथ आई...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 93 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने के लिए एक ज्वेलरी शॉप पर जाता है। वह दुकानदार के सामने अपनी सारी जमा पूंजी रख मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा व्यक्त करता है, जिसे देख दुकानदार भावुक हो जाता है। इसके बाद वह सिर्फ 20 रुपए में मंगलसूत्र दे देता है।
यह वीडियो महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का है। जब 93 वर्षीय निवृत्ति शिंदे नामक बुजुर्ग अपनी पत्नी शांताबाई के साथ एक आभूषण की दुकान में पहुंचे। पारंपरिक धोती-कुर्ता और टोपी पहने इस बुजुर्ग को देख कर दुकान के कर्मचारियों को लगा कि वे शायद मदद मांगने आए हैं। लेकिन सबकी सोच तब बदल गई जब उन्होंने जेब से 1,120 रुपये निकाले और कहा कि वे अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। यह सुनकर दुकानदार भावुक हो उठा और इस सच्चे प्रेम की मिसाल को सलाम करते हुए उन्हें सिर्फ 20 रुपए में मंगलसूत्र भेंट कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इस दंपति के सरल और सच्चे प्रेम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। शिंदे दंपति जालना जिले के अंभोरा जहांगीर गांव से ताल्लुक रखते हैं और फिलहाल आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर की पैदल तीर्थयात्रा पर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दंपति हमेशा साथ यात्रा करता है और अपने बेटे के होते हुए भी अधिकतर स्वयं ही अपनी देखभाल करता है।

दुकान मालिक ने घटना को याद करते हुए कहा, "बुजुर्ग व्यक्ति ने मुझे 1,120 रुपये दिए और कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र लेना चाहते हैं। उनके प्रेम और भावना से मैं बेहद प्रभावित हुआ। मैंने आशीर्वाद स्वरूप केवल 20 रुपये लिए और उन्हें मंगलसूत्र दे दिया।"