AI की नज़र! अब ट्रैफिक पुलिस को तुरंत पता चलेगा आपकी गाड़ी पर कितना चालान है बकाया, तुरंत दिखेगा स्क्रीन पर

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 12:55 PM

ai will issue challans as soon as you drive in bengaluru

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को जागरूक करने और पेंडिंग चालान की वसूली को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) स्क्रीन की मदद लेना शुरू कर दिया है। यह नया सिस्टम गाड़ी की नंबर...

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को जागरूक करने और पेंडिंग चालान की वसूली को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) स्क्रीन की मदद लेना शुरू कर दिया है। यह नया सिस्टम गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन करते ही तुरंत स्क्रीन पर दिखा देता है कि वाहन पर कितने चालान बकाया हैं और किस नियम का उल्लंघन हुआ है।

कैसे काम करता है यह AI सिस्टम?

यह तकनीक बेहद स्मार्ट तरीके से काम करती है:

PunjabKesari

कैमरा कनेक्शन: ट्रैफिक पुलिस ने इस AI स्क्रीन को चौक से लगभग 100 मीटर पहले लगे कैमरों से जोड़ा है।

रियल-टाइम स्कैनिंग: जैसे ही कोई वाहन उस पॉइंट से गुजरता है AI कैमरा उसकी नंबर प्लेट को स्कैन करता है।

तुरंत डिस्प्ले: स्कैन करते ही स्क्रीन पर उस वाहन का नंबर और ट्रैफिक नियम उल्लंघन से जुड़ी सभी जानकारी (जैसे कितने चालान पेंडिंग हैं) तुरंत दिखने लगती है।

PunjabKesari

ड्राइवरों को क्या फायदा होगा?

इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ड्राइवरों को रियल-टाइम (तुरंत) जानकारी मिल जाएगी कि उनकी गाड़ी पर चालान बकाया है। इससे वे:

यह भी पढ़ें: Thailand Tourist Trip: थाईलैंड घूमने वालों की लगी लॉटरी! ये चीज़ें वहां मिलती हैं एकदम फ्री में, जानें क्या?

: तुरंत अपने पेंडिंग चालान का भुगतान कर सकेंगे।

: भविष्य में ट्रैफिक नियम तोड़ने से बचेंगे क्योंकि उन्हें पता होगा कि उनकी गलती तुरंत पकड़ी जा सकती है।

: चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।

PunjabKesari

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत

फिलहाल इस AI स्क्रीन को ट्रिनिटी चौक पर एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो जल्द ही शहर के अन्य बड़े ट्रैफिक पॉइंट्स पर भी ऐसी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

इस पहल को सोशल मीडिया पर ट्रैफिक सुधार की दिशा में एक अच्छा कदम बताया जा रहा है। हालाँकि कुछ लोगों ने मज़ाक में यह भी कहा कि अगर इसी तरह ड्रोन का इस्तेमाल करके सड़कों के गड्ढे और जाम की जानकारी भी दी जाए तो शहर की समस्या और बेहतर तरीके से सुलझ जाएगी।

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का यह AI स्क्रीन वाला प्रयोग ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!