ड्राइवर्स के लिए 45 दिन का Golden Period: गलत ट्रैफिक चालान से अब नहीं होगा नुकसान, आप घर बैठे ही...

Edited By Updated: 25 Jan, 2026 01:42 PM

relief from traffic fines now you can challenge them within 45 days

क्या आपके मोबाइल पर भी कभी ऐसा ट्रैफिक चालान आया है जो आपको गलत लगा? अक्सर लोग डर के मारे जुर्माना भर देते हैं लेकिन अब सरकार ने नियमों को बेहद आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे अपने ई-चालान को चुनौती (Challenge) दे सकते हैं। अगर आपकी बात सही साबित...

Traffic Challan: क्या आपके मोबाइल पर भी कभी ऐसा ट्रैफिक चालान आया है जो आपको गलत लगा? अक्सर लोग डर के मारे जुर्माना भर देते हैं लेकिन अब सरकार ने नियमों को बेहद आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे अपने ई-चालान को चुनौती (Challenge) दे सकते हैं। अगर आपकी बात सही साबित हुई, तो आपका चालान बिना एक भी पैसा दिए रद्द कर दिया जाएगा। पेश है चालान चैलेंज करने की पूरी गाइड:

45 दिन का गोल्डन पीरियड

नियमों के मुताबिक ई-चालान कटने के बाद आपके पास 45 दिनों का समय होता है। इन 45 दिनों में आपको या तो चालान का भुगतान करना होगा या फिर उसे ऑनलाइन चुनौती देनी होगी। अगर आप 45 दिनों तक कुछ नहीं करते तो कानूनन यह मान लिया जाएगा कि आपने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और अब आपको जुर्माना भरना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: सावधान! Gmail, Facebook, Instagram से Netflix तक करोड़ों पासवर्ड लीक, तुरंत करें अपना डेटा चेक कहीं आपका भी तो...

ऑनलाइन शिकायत (Challenge) कैसे दर्ज करें?

गलत चालान को रद्द कराने की प्रक्रिया बहुत सरल है:

  1. वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल [संदिग्ध लिंक हटा दिया गया] पर लॉग-इन करें।

  2. डिटेल्स भरें: अपना वाहन नंबर (Vehicle No.) या चालान नंबर डालें।

  3. अपनी बात रखें: 'Challan Status' में जाकर अपनी शिकायत का कारण लिखें।

  4. सबूत अपलोड करें: अगर आपके पास कोई फोटो या वीडियो है (जैसे आप रेड लाइट पर नहीं थे या गलत नंबर प्लेट का चालान है) तो उसे अपलोड करें।

PunjabKesari

अधिकारी को लेना होगा 30 दिन में फैसला

आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत सीधे ट्रैफिक विभाग के अधिकारी के पास जाएगी। अधिकारी को 30 दिनों के भीतर आपकी शिकायत पर अपना फैसला देना होगा। यदि आपके सबूत सही हैं तो चालान तुरंत रद्द (Cancel) कर दिया जाएगा। यदि अधिकारी सहमत नहीं होता तो आपको चालान भरना होगा या आप कोर्ट का रुख कर सकते हैं (इसके लिए 50% राशि पहले जमा करनी होगी)।

PunjabKesari

चालान नजरअंदाज करने पर क्या होगा?

अगर आप न चालान भरते हैं और न ही उसे चुनौती देते हैं तो प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है:

  • सेवाएं बंद: आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और गाड़ी की RC से जुड़ी सरकारी सेवाएं रोकी जा सकती हैं।

  • ब्लैकलिस्ट: वाहन को 'Not to be Transacted' लिस्ट में डाल दिया जाएगा जिससे आप गाड़ी बेच नहीं पाएंगे।

  • कोर्ट का समन: बार-बार नोटिस के बाद मामला अदालत में जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!