'मैं पाकिस्तान का दूल्हा भाई, वहां कोई हैंडसम नहीं बचा' - AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

Edited By Updated: 18 May, 2025 01:40 PM

aimim chief asaduddin owaisi after operation sindoor

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को पाकिस्तान का दूल्हा भाई बताया।

नेशलन डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को पाकिस्तान का दूल्हा भाई बताया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि पाकिस्तान में अब कोई हैंडसम नहीं बचा, बस वे ही हैं जो वहां दिखाई देते हैं। ओवैसी ने कहा, "हम ही दूल्हा भाई हैं पाकिस्तान के। वहां कोई नहीं रह रहा, अब हम ही रह गए हैं। इतना बेबाक, इतना हैंडसम कोई नहीं दिख रहा पाकिस्तान वालों को।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऑपरेशन सिंदूर पर ओवैसी का बड़ा बयान

ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब वे विदेशों में जाकर भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएंगे। उन्होंने कहा, "भारत का स्टैंड हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है। पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाऊं।" ओवैसी का यह बयान केंद्र सरकार की उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समिति में शामिल होने के बाद आया है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनाया गया है।

 


असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया के सामने रखने के लिए चुन लिया है। अब वे विदेशों में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ओवैसी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी उनकी चर्चा हो रही है, जिसके जवाब में उन्होंने यह मजाकिया और आत्मविश्वास भरा वीडियो शेयर किया।
ओवैसी ने कहा, "सुनते रहो, देखते रहो प्यारे मेरे को। तुम्हारे दिमाग में जो भूसा भरा है, वह साफ होगा, तुम्हारा इग्नोरेंस खत्म होगा।"

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!