एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By Pardeep,Updated: 29 Jan, 2023 10:32 PM

air india flight emergency landing at kochi airport

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में उतराना पड़ा। शक है कि विमान के ‘हाइड्रोलिक' ने काम करना बंद कर दिया था।

कोच्चिः एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में उतराना पड़ा। शक है कि विमान के ‘हाइड्रोलिक' ने काम करना बंद कर दिया था। 

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटिड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर चार मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान रात आठ बजकर 26 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया। उन्होंने कहा कि किसी भी रनवे को अवरूद्ध नहीं किया गया और न ही किसी भी उड़ान का मार्ग बदला गया। 

प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर 36 मिनट पर आपातकाल के आदेश को वापस ले लिया गया और हवाई परिचालन को सामान्य घोषित कर दिया गया। सीआईएएल ने कहा कि विमान में सवार सभी 193 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं। 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!