अमेरिकन एयरलाइंस ने कैंसर पीड़‍ित महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतारा, जानें क्या है पूरा मामला?

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Feb, 2023 08:40 PM

american airlines lands cancer patient at delhi airport

अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि उसने एक यात्री को चालक दल के निर्देशों का कथित तौर पर पालन नहीं करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान से नीचे उतार दिया।

नेशनल डेस्क: अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि उसने एक यात्री को चालक दल के निर्देशों का कथित तौर पर पालन नहीं करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान से नीचे उतार दिया। विमान नयी दिल्ली से न्यूयार्क के जेएफके हवाईअड्डे जा रहा था। जिस महिला को नीचे उतारा वह कैंसर से पीड़ित है और हाल ही में सर्जरी से गुजरी महिला कथित रूप से क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर सकी।

अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, क्रू ने उससे अपना हैंडबैग ओवरहेड केबिन में रखने को कहा था। महिला ने दावा किया कि उसने बैग उठाने के लिए मदद मांगी थी। सर्जरी के चलते उसने कास्‍ट पहन रखा था लेकिन कथित रूप से क्रू ने मदद से इनकार कर दिया। फिर महिला को फ्लाइट से उतरने को कह दिया गया। अमेरिका में रहने वाली मीनाक्षी सेनगुप्ता ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने अमेरिकन एयरलाइंस पर 'अभद्रता करने और 5 पाउंड से ज्यादा वजन वाला बैग उठाने में मदद मांगने पर गलत ढंग से एयरक्राफ्ट से उतारने' का आरोप लगाया है।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 30 जनवरी को हुई इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘30 जनवरी को, दिल्ली (डीईएल) से न्यूयॉर्क (जेएफके) के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 293 के प्रस्थान से पहले, चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन करने में विफलता के लिए एक यात्री को विमान से उतार दिया गया था।'' अमेरिकन एयरलाइंस ने यह भी कहा कि उसने यात्री से ‘‘ टिकट के अप्रयुक्त हिस्से की राशि लौटाने के लिए'' सम्पर्क किया है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने रिपोर्ट मांगी है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।'' 


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!