'विपक्ष में बैठने को तैयार रहे INDIA गठबंधन', अमित शाह ने 2029 के लोकसभा चुनावों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Edited By Updated: 04 Aug, 2024 03:55 PM

amit shah said india alliance should prepare to sit in opposition

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें 2029 में भी विपक्ष में बैठने की तैयारी करनी चाहिए।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें 2029 में भी विपक्ष में बैठने की तैयारी करनी चाहिए। शाह ने चंडीगढ़ में जल आपूर्ति परियोजना न्याय सेतु का उद्घाटन और स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत करते हुए ये टिप्पणियां कीं।

'2029 में NDA फिर बनाएगा सरकार'
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की और कहा कि एनडीए देश में 2029 के लोकसभा चुनावों में फिर से जीत दर्ज करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "भारतीय ब्लॉक को 2029 में भी विपक्ष में बैठने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दें, 2029 में एनडीए आएगा और मोदी जी आएंगे। वे (विपक्ष) नहीं जानते कि भाजपा ने इस चुनाव में उतनी सीटें जीती हैं जितनी कांग्रेस को तीन चुनावों में मिली थीं।"

विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अस्थिरता पैदा करना चाहती है और उन्हें विपक्ष में रहकर काम करने का तरीका सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, वे बार-बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करने आया हूं कि न केवल सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार एनडीए की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार होगी तथा विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी।’’

न्याय सेतु परियोजना का भी किया जिक्र 
न्याय सेतु परियोजना के महत्व पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पानी बहुत जरूरी है, इसके बिना हम जिंदा नहीं रह सकते। जब पानी साफ नहीं होता है, तो हमें बहुत सारी बीमारियां होती हैं। इस पूरे क्षेत्र के लिए, इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे फिल्टर-साफ पानी की आपूर्ति की जाएगी। यह समय की कसौटी पर खरा उतरेगा।"
PunjabKesari
शाह ने कहा, ''यह परियोजना लगभग 125 एकड़ में फैली हुई है। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से स्मार्ट शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और चंडीगढ़ इस सूची में पहले स्थान पर है। अब तक एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। देश के 74 प्रतिशत घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मिशन पूरा हो चुका है और जल जनित बीमारियों में काफी कमी आई है। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के समाप्त होने से पहले देश के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा।"

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!