'जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा', 31 नक्सलियों की मौत पर बोले अमित शाह

Edited By Pardeep,Updated: 15 May, 2025 05:25 AM

amit shah spoke on the death of 31 naxalites

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 31 कुख्यात नक्सलियों को ढेर करके देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 31 कुख्यात नक्सलियों को ढेर करके देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

शाह ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं एक बार फिर देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत निश्चित रूप से नक्सल मुक्त होगा।'' गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियान में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 31 कुख्यात नक्सली मारे गए। 

उन्होंने कहा कि जिन पहाड़ियों पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां अब तिरंगा शान से लहरा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि कर्रेगुट्टा पहाड़ियां में बड़े नक्सली संगठनों जैसे पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी), तेलंगाना राज्य समिति (टीएससी) और केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (सीआरसी) का एकीकृत मुख्यालय था, जहां नक्सलियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी विकसित किए जाते थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा बलों ने इस सबसे बड़े नक्सल रोधी अभियान को मात्र 21 दिनों में पूरा कर लिया और मुझे बेहद खुशी है कि इस अभियान में सुरक्षा बलों का एक भी जवान हताहत नहीं हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), एसटीएफ और डीआरजी के जवानों को बधाई देता हूं जिन्होंने खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और साहस के साथ नक्सलियों का सामना किया। पूरे देश को आप पर गर्व है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!