Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Jun, 2023 12:22 PM

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसे की खबर है। ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
नेशनल डेस्क: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसे की खबर है। ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। अधिकारियों ने बताया कि चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी की पांच बोगियां उस वक्त पटरी से उतर गईं, जब वह डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक ‘प्राइवेट साइडिंग' के अंदर हुई जो एक कंपनी के स्वामित्व में है और इसका रखरखाव तथा संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि, 'डूंगरी लाइमस्टोन माइन्स' और 'एसीसी सीमेंट प्लांट, बरगढ़' के बीच एक निजी नैरो गेज रेल लाइन है। यहां मौजूद लाइन, वैगन, लोको सब कुछ निजी कंपनी के स्वामित्व में हैं। यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा हुआ नहीं है और इसी लाइन पर घटना आज सुबह हुई। गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में पिछले सप्ताह कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई।