'जहां झुग्गी, वहां मकान' नहीं, 'जहां झुग्गी, वहां मैदान' अरविंद केजरीवाल ने मोदी की गारंटी को कहा फर्जी और झूठी

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 03:34 PM

arvind kejriwal called modi s guarantee fake and false

दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल...

नेशनल डेस्क : दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में केजरीवाल ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला। 

झुग्गियों को तोड़कर किया अन्याय - केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने गरीबों की झुग्गियां तोड़कर उनकी रोजी-रोटी छीन ली। जो लोग  झुग्गी में रहते हैं वे उसके आस-पास ही नौकरीया करते हैं। झुग्गीयों के टूटने से रोजगार चला जाता है। उन्होंने एक तरह से आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया है।    

'जहां झुग्गी, वहां मकान' नहीं, 'जहां झुग्गी, वहां मैदान'

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी की गारंटी झूठी साबित हुई है। उन्होंने कहा था कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान...' लेकिन उसका मतलब यह था कि 'जहां झुग्गी, वहां मैदान...'। चुनाव से पहले बीजेपी के नेता आपकी झुग्गी बस्तियों में रातें गुजारते थे, अब वही बस्तियां उजाड़ी जा रही हैं।

ये दिल्ली की हर झुग्गी मिटाना चाहते हैं – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर गरीबों की झुग्गियां उजाड़ दी गईं, तो दिल्ली कैसे चलेगी? रसोइया, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो चालक, अखबार और दूध पहुंचाने वाले, ये सभी झुग्गियों में रहते हैं। बीजेपी की योजना दिल्ली की हर झुग्गी खत्म करने की है। करीब 40 लाख लोग इन बस्तियों में रहते हैं। सभी एकजुट हो जाओ, जिस दिन आप सड़कों पर आ गए, सरकार की मुश्किलें बढ़ जाएगी।"

बीजेपी-कांग्रेस दोनों भाई-बहन ही हैं – केजरीवाल

पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा कि, 'सारे इंजन तुम्हारे हैं। पांच महीने पहले हम एक व्यवस्थित दिल्ली छोड़कर गए थे। लेकिन 75 सालों में किसी ने न तो पानी का इंतज़ाम किया, न बिजली का। बीजेपी और कांग्रेस केवल लूटने के इरादे से आती हैं। बीजेपी-कांग्रेस दोनों बहन-भाई ही हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में करीब 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं। अब समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट हों, ताकि कोई आपकी झुग्गियां तोड़ने की हिम्मत न कर सके।' उन्होंने मंच से लोगों को बीजेपी और कांग्रेस को वोट न देने की शपथ भी दिलाई और कहा, "मैं आज ये कसम खाता हूं कि अब कभी भी बीजेपी या कांग्रेस को वोट नहीं दूंगा।"

बुलडोजर नहीं रोके, तो सरकार नहीं बचेगी

केजरीवाल ने चेताया कि अगर झुग्गियों पर बुलडोजर नहीं रोके गए तो बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इसी जंतर-मंतर से गिरी थी, और अब बीजेपी की बारी है।  केजरीवाल ने यह भी कहा कि, सरकार जनता की सेवा करने के बजाय विपक्षी नेताओं पर FIR कराने में व्यस्त है।

आप नेताओं की तीखी टिप्पणियाँ

आप नेता गोपाल राय ने सख्त लहजे में कहा, 'अगर गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया और उन्हें बसाया नहीं गया, तो पुलिस और सत्ता की ताकत के बावजूद हम प्रधानमंत्री के निवास तक पहुंचकर उसे खाली कराने से पीछे नहीं हटेंगे।'

वहीं, सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी दिल्ली से बिहारी मूल के लोगों को बाहर करने की कोशिश कर रही है। जो लोग उन्हें 'रोहिंग्या' कह रहे हैं, वे याद रखें, बिहार के लोग बीजेपी को खुद उनके ही राज्य से बाहर कर देंगे।'

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!