कोमा में जा सकते हैं सीएम केजरीवाल, ब्रेन स्ट्रोक का खतरा: AAP सांसद संजय सिंह

Edited By Updated: 15 Jul, 2024 12:22 PM

arvind kejriwal tihar jail aam aadmi party mp sanjay singh

तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के लगातार घटते वजन को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड जेल प्रशासन ने भी माना है कि कई बार उनका शुगर लेवल कम हुआ है। शुगर लेवल कम होने पर वह नींद में कोमा में जा सकते हैं। शुगर लेवल कम होने पर...

नेशनल डेस्क:  तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के लगातार घटते वजन को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड जेल प्रशासन ने भी माना है कि कई बार उनका शुगर लेवल कम हुआ है। शुगर लेवल कम होने पर वह नींद में कोमा में जा सकते हैं। शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बना रहता है। हालांकि तिहाड़ प्रशासन की ओर से आम आदमी पार्टी के वजन कम होने के दावे को खारिज कर दिया गया है।
 
जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 को जब अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 10 मई को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से निकलें तो उनका वजन 64 किलोग्राम था। 2 जून को जब जेल में सरेंडर किया तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था। फिलहाल उनका वजन 61.5 (14 जुलाई 2024) किलोग्राम है।

 जेल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी दी, कम खाना खाने या कम कैलरी इनटेक के चलते भी वजन में गिरावट हो सकती है।  कोर्ट के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड से परामर्श के समय उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहती हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो वे इलाज के लिए नहीं जाते। वहीं, एम्स के डॉक्टरों का पैनल उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर,  दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में राउ ऐवन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था. मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!