Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Oct, 2023 08:50 AM

असम के कछार जिले में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई के काफिले में शामिल वाहनों की भिड़ंत में पार्टी के कई कार्यकर्त्ता घायल हो गए।
नेशनल डेस्क: असम के कछार जिले में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई के काफिले में शामिल वाहनों की भिड़ंत में पार्टी के कई कार्यकर्त्ता घायल हो गए। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई को कोई चोट नहीं आई जबकि 2 महिलाओं समेत पार्टी के 9 कार्यकर्त्ताओं को मामूली चोटें आईं। यह दुर्घटना मोइनारबांड में तब हुई, जब पुलिस पायलट वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दी।
इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए। काफिले में लगभग 20 वाहन थे जो कुंभीरग्राम हवाई अड्डे से सिल्चर जा रहे थे। दुर्घटना में लगभग 8 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल महिला कार्यकर्त्ताओं को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अन्य लोग आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।