दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर ही रच दी थी पति के मर्डर की प्लानिंग... फूफा के इश्क में 45 दिन में करवा दी हत्या

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 11:41 AM

aurangabad bihar woman killed husband 45 marriage days love fufa

बिहार के औरंगाबाद में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। हैरान कर देने वाली बात ये है कि हत्या की पहली कोशिश शादी वाले दिन जयमाला स्टेज पर ही करने...

नेशनल डेस्क: बिहार के औरंगाबाद में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। हैरान कर देने वाली बात ये है कि हत्या की पहली कोशिश शादी वाले दिन जयमाला स्टेज पर ही करने की योजना थी, लेकिन प्लान कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद महिला ने झारखंड से दो शूटर हायर किए और 45 दिन बाद पति की गोली मारकर हत्या करवा दी। पुलिस ने पत्नी और दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी फूफा अब भी फरार है।

हत्या की प्लानिंग जयमाला स्टेज से शुरू हुई थी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला गूंजा (उम्र 25 वर्ष) की शादी पिता के दबाव में प्रियांशु ऊर्फ छोटू नामक युवक से हुई थी। हालांकि शादी के बाद भी उसका अपने फूफा जीवन सिंह (उम्र लगभग 60 वर्ष) के साथ प्रेम संबंध जारी था। इतना ही नहीं, पूछताछ के दौरान गूंजा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर शादी वाले दिन ही जयमाला स्टेज पर पति की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन भीड़ और व्यवस्था के चलते प्लान फेल हो गया।

शूटरों की मदद से की गई हत्या
प्लान A फेल होने के बाद गूंजा और उसके प्रेमी फूफा ने झारखंड के दो शूटरों - जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा - को सुपारी दी। 24 जून की रात जब प्रियांशु चंदौली (वाराणसी) से अपने गांव बड़वान (नवीनगर प्रखंड, औरंगाबाद) लौट रहा था, तब रेलवे स्टेशन के पास बाइक पर सवार दो शूटरों ने रास्ते में उसकी गाड़ी रुकवाई और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई और शूटर फरार हो गए।

कॉल डिटेल्स से टूटा केस का ताला
एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर SDPO संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में SIT गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान प्रियांशु की पत्नी गूंजा संदिग्ध लगने लगी। जब पुलिस ने उससे मोबाइल मांगा, तो उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच से उसके कॉल रिकॉर्ड हासिल किए।

जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन गूंजा ने कई बार अपने फूफा जीवन सिंह से बात की थी। इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो गूंजा ने हत्या की साजिश की बात कबूल कर ली।

फूफा पहले भी तुड़वा चुका था रिश्ता
SP ने खुलासा किया कि गूंजा और जीवन सिंह के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था। इस वजह से गूंजा की एक पहले तय हुई शादी को भी फूफा ने तुड़वा दिया था। लेकिन इस बार पिता के दबाव में शादी हो गई। शादी के बाद फूफा के साथ संपर्क में दिक्कत होने लगी, जिससे दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

राजनीतिक जुड़ाव भी आया सामने
प्रियांशु का भाई बेलाई पंचायत (नवीनगर) का मुखिया है, जिससे यह मामला और संवेदनशील बन गया।

अब तक की कार्रवाई:
-आरोपी पत्नी गूंजा गिरफ्तार
-झारखंड के दो शूटर्स गिरफ्तार
-प्रेमी फूफा जीवन सिंह फरार, पुलिस लगातार दबिश दे रही
-हत्या की वजह से परिवार और इलाके में मातम का माहौल

यह मामला न केवल रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब भावनाएं और गलत रिश्ते अपराध में बदल जाते हैं, तो उसका अंत हमेशा दर्दनाक होता है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ह

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!