Baba Venga: परमाणु युद्ध से लेकर यूरोप के खत्म हो जाने तक: बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां निकलीं झूठी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 May, 2025 02:09 PM

baba venga baba venga wrong predictions nuclear war in 2010

भविष्य का आइना दिखाने वाली बुल्गारिया की रहस्यमयी महिला बाबा वेंगा का नाम दुनियाभर में जाना जाता है। उनकी कई भविष्यवाणियों के सच होने के दावे किए गए, जिससे उन्हें एक दिव्यदृष्टा के रूप में मान्यता मिली। लेकिन हर दावा सही नहीं होता—कुछ भविष्यवाणियां...

नेशनल डेस्क: भविष्य का आइना दिखाने वाली बुल्गारिया के बाबा वेंगा के नाम से मशहूर उनकी कई भविष्यवाणियों के सच होने के दावे किए गए, जिससे उन्हें एक दिव्यदृष्टा के रूप में मान्यता मिली। लेकिन हर दावा सही नहीं होता—कुछ भविष्यवाणियां ऐसी भी रहीं जो समय के साथ पूरी तरह गलत साबित हुईं। फिर चाहे वो भीषण परमाणु युद्ध की चेतावनी हो या फीफा वर्ल्ड कप के दौरान तबाही की भविष्यवाणी, हकीकत ने कई बार बाबा वेंगा के कथनों को झुठला दिया।

 आइए जानिए बाबा वेंगा की कुछ सबसे चर्चित लेकिन गलत साबित हुई भविष्यवाणियां

 1. 2010 में परमाणु युद्ध का दावा

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2010 में एक बड़ा परमाणु युद्ध शुरू होगा, जो पूरी दुनिया को तबाही की ओर ले जाएगा। लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। न कोई परमाणु हमला हुआ, न ही वैश्विक स्तर पर कोई युद्ध छिड़ा।

 2. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बड़ी तबाही

बाबा वेंगा ने दावा किया था कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना घटेगी। लेकिन कतर में हुए इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और यह टूर्नामेंट पूरी तरह सफल रहा।

 3. चीन का दुनिया की अगली महाशक्ति बनना (2018)

बाबा वेंगा ने कहा था कि 2018 तक चीन, अमेरिका को पछाड़ देगा और नई विश्व शक्ति बनेगा। हालांकि चीन ने अर्थव्यवस्था और तकनीक में जरूर प्रगति की है, लेकिन अमेरिका अभी भी वैश्विक स्तर पर अग्रणी बना हुआ है।

 4. एलियन हमला (2022)

उनकी सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी थी कि साल 2022 में एलियंस पृथ्वी पर हमला करेंगे। लेकिन अब तक न ऐसा कोई हमला हुआ और न ही कोई वैज्ञानिक सबूत मिला कि एलियंस धरती पर उतरने वाले हैं। 

5. यूरोप के खत्म हो जाने की भविष्यवाणी

उनका दावा था कि 2016 तक यूरोप पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, वहां केवल कुछ लोग ही बचेंगे। लेकिन यूरोप ने 2016 में ब्रेग्जिट जैसे राजनीतिक बदलाव जरूर देखे, फिर भी यह महाद्वीप न सामाजिक रूप से टूटा और न ही भौगोलिक रूप से।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!