मतुआ समुदाय के नाम पीएम मोदी का संबोधन- मेरा सालों का सपना आज हुआ पूरा

Edited By Updated: 27 Mar, 2021 01:28 PM

bangladesh narendra modi matua community in orakandi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की जनता को आजादी के 50 साल की बधाई दी। उन्होंने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं।...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की जनता को आजादी के 50 साल की बधाई दी। उन्होंने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं। इस दिन की प्रतीक्षा मुझे कई वर्षों से थी, 2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था तभी मैंने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी। मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है। इससे पहले  प्रधानमंत्री ने ओरकांडी मंदिर में पूजा अर्चना की।

PunjabKesari

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें इस प्रकार

  •  आज श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की कृपा से मुझे ओराकान्डी ठाकुरबाड़ी की इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है।
  •  मैं श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी, श्री श्री गुरुचान्द ठाकुर जी के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं।
  • किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकान्दी आएगा।
  • मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले ‘मॉतुवा शॉम्प्रोदाई’ के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकान्दी आकर महसूस करते हैं।

PunjabKesari
भारत और बांग्लादेश पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं: पीएम मोदी

  • पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहाँ मेरे मॉतुवा भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था।
  • विशेष तौर पर ‘बॉरो-माँ’ का अपनत्व, माँ की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं।
  • भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं।
  • दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं।
  • यही मूल्य, यही शिक्षा श्री श्री हॉरिचान्द देव जी ने हमें दी थी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!