केंद्र सरकार की बड़ा फैसला: निवेश और रोजगार दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी, 15,000 नौकरियों का सुनहरा मौका

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 05:24 PM

big decision of the central government tremendous increase

केंद्र सरकार ने गौतम बुद्ध नगर में 417 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने का निर्णय लिया है। यह परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा लगभग 200 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी,...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने गौतम बुद्ध नगर में 417 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने का निर्णय लिया है। यह परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा लगभग 200 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी, जिसमें लगभग 2500 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। इससे नोएडा में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और स्थानीय उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी।

15,000 से अधिक रोजगार के अवसर
इस मेगा क्लस्टर के बन जाने से लगभग 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे न केवल विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, बल्कि भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने में भी मदद मिलेगी।

स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों को भी मिलेगा लाभ
यह क्लस्टर केवल बड़ी कंपनियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छोटे और मझोले उद्यमों एवं स्टार्टअप्स के लिए भी नए अवसर उपलब्ध कराएगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल डिवाइस, कंप्यूटर हार्डवेयर और कम्युनिकेशन उपकरण जैसे क्षेत्रों को समर्थन मिलेगा। प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैक्ट्री शेड्स, बिजली-पानी की आपूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट, हॉस्टल, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और हेल्थ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लागत कम होगी और कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

स्ट्रैटेजिक लोकेशन से होगा फायदा
यह क्लस्टर यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे के नजदीक स्थित होगा। रेलवे स्टेशन और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी निकटता इसे और अधिक लाभकारी बनाएगी। इसके साथ ही, यह मेडिकल डिवाइस पार्क, MSME पार्क, अपैरल पार्क और एविएशन हब जैसे अन्य औद्योगिक जोन के पास है। इससे कंपनियों को ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स की समस्याओं से राहत मिलेगी और उत्पादन की लागत में कमी आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!