Women Cricketers Fees: BCCI ने महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस में की जबरदस्त बढ़ोतरी, डबल हो गई सैलरी

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 08:46 AM

good news women cricketers fees bcci women cricketers salary match fees

भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। हाल ही में वर्ल्ड कप 2025  खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम के बाद अब BCCI ने घरेलू महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। नए साल से महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में...

 नेशनल डेस्क:  भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। हाल ही में वर्ल्ड कप 2025  खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम के बाद अब BCCI ने घरेलू महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। नए साल से महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनकी आमदनी लगभग दोगुनी हो जाएगी।

अब तक घरेलू महिला क्रिकेट में खिलाड़ियों को सीमित भुगतान मिलता था। सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाली खिलाड़ियों को प्रतिदिन 20 हजार रुपये मिलते थे, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये दिए जाते थे। जूनियर स्तर पर यह राशि और भी कम थी, जहां प्लेइंग इलेवन को 10 हजार और रिजर्व खिलाड़ियों को 5 हजार रुपये ही मिल पाते थे। इस व्यवस्था में एक सीनियर महिला खिलाड़ी पूरे सीजन में औसतन करीब 2 लाख रुपये ही कमा पाती थी। 

BCCI  के नए फैसले के तहत सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को अब प्रतिदिन 50 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। टी20 मुकाबलों में यह राशि क्रमशः 25 हजार और 12,500 रुपये तय की गई है।

जूनियर महिला क्रिकेटरों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है। जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को अब 25 हजार रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे। वहीं टी20 प्रारूप में जूनियर खिलाड़ियों की मैच फीस 12,500 और 6,250 रुपये कर दी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले BCCI के पूर्व सचिव जय शाह ने भी महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया था। उनके कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला और पुरुष क्रिकेटरों की मैच फीस को बराबर कर दिया गया था। इसके तहत भारतीय महिला खिलाड़ियों को अब पुरुष खिलाड़ियों के समान ही एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!