Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Jan, 2026 11:30 AM

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया और आकर्षक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर्सनल प्रोफाइल के लिए Cover Photo फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को पहले से ज्यादा पर्सनल और आकर्षक बना सकेंगे।
नेशनल डेस्क: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया और आकर्षक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर्सनल प्रोफाइल के लिए Cover Photo फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को पहले से ज्यादा पर्सनल और आकर्षक बना सकेंगे। यह फीचर फेसबुक और लिंक्डइन की तरह प्रोफाइल के ऊपरी हिस्से में कवर इमेज दिखाने की सुविधा देगा।
iOS यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, यह नया कवर फोटो फीचर फिलहाल WhatsApp iOS बीटा वर्जन 26.1.10.71 में देखा गया है, जो TestFlight ऐप के जरिए उपलब्ध है। इससे पहले यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में भी नजर आ चुका है।
प्रोफाइल इंटरफेस में होगा नया बदलाव
नए फीचर के तहत व्हाट्सएप प्रोफाइल इंटरफेस में एक डेडिकेटेड बैनर एरिया जोड़ा जाएगा, जिसमें कवर फोटो दिखाई देगी। यह कवर इमेज प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर नजर आएगी। जब कोई यूजर किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल देखेगा या अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स खोलेगा, तब कवर फोटो दिखाई देगी।
WhatsApp Business में पहले से मौजूद है सुविधा
गौरतलब है कि कवर फोटो लगाने की सुविधा WhatsApp Business अकाउंट्स में पहले से उपलब्ध है, जहां बिजनेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अब यही फीचर सामान्य यूजर्स के लिए भी लाया जा रहा है।
ऐसे सेट कर सकेंगे कवर फोटो
रिपोर्ट्स के अनुसार, कवर फोटो सेट करने का तरीका WhatsApp Business जैसा ही होगा। यूजर्स:
- कवर फोटो पर टैप कर नई फोटो क्लिक कर सकेंगे
- गैलरी से कोई इमेज चुन सकेंगे
- जरूरत पड़ने पर कवर फोटो को बदल या रीपोजिशन कर सकेंगे
- इससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को समय-समय पर अपडेट कर पाएंगे।
WhatsApp के अन्य नए फीचर्स भी चर्चा में
- कवर फोटो फीचर के अलावा व्हाट्सएप हाल ही में कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें शामिल हैं:
- Member Tags, जो यूजर के नाम के साथ उनकी पहचान बताते हैं
- Text Stickers फीचर, जिससे टेक्स्ट को स्टिकर में बदला जा सकता है
- Event Reminder फीचर, जिसके जरिए ग्रुप चैट में बनाए गए इवेंट्स के लिए कस्टम रिमाइंडर मिलते हैं