Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Nov, 2025 11:31 PM

अगर आप WhatsApp यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। सालों से जिस फीचर का इंतजार किया जा रहा था- वह आखिरकार टेस्टिंग में पहुंच चुका है। अब एक ही फोन में कई WhatsApp अकाउंट चलाना संभव होगा, वो भी बिना लॉगइन- लॉगआउट की झंझट...
नेशनल डेस्क: अगर आप WhatsApp यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। सालों से जिस फीचर का इंतजार किया जा रहा था—वह आखिरकार टेस्टिंग में पहुंच चुका है। अब एक ही फोन में कई WhatsApp अकाउंट चलाना संभव होगा, वो भी बिना लॉगइन–लॉगआउट की झंझट के।
iOS बीटा में दिखाई दिया नया “Switch Accounts” फीचर
iOS 25.19.20.74 बीटा अपडेट में कुछ चुनिंदा टेस्टर्स के लिए WhatsApp सेटिंग्स में नया विकल्प दिखा है- “Switch Accounts”। यह नया सेक्शन सभी लिंक्ड अकाउंट्स को एक ही स्क्रीन पर दिखाता है, जहां से यूजर एक टैप में दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकता है। यह पहली बार है जब WhatsApp ने मल्टी-अकाउंट को नेटिव सपोर्ट दिया है। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ बिजनेस ऐप में सीमित थी।
यूजर्स के लिए क्यों है यह फीचर गेम-चेंजर
भारत जैसे देशों में लोग अक्सर एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाते हैं-
- एक पर्सनल चैट के लिए
- दूसरा ऑफिस या दोस्तों के ग्रुप के लिए
- कुछ यूजर्स परिवार के साथ फोन शेयर करते हैं
अलग-अलग जरूरतों के कारण मल्टी-अकाउंट सपोर्ट लंबे समय से सबसे ज्यादा डिमांड वाला फीचर था।
Android यूजर्स को कब मिलेगा यह फीचर?
अभी यह फीचर सिर्फ iOS बीटा में दिखाई दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि सफल टेस्टिंग के बाद यह Android बीटा में भी पहुंच सकता है। WhatsApp की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए पब्लिक रोलआउट में थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल यह फीचर शुरुआती और बहुत सीमित टेस्टिंग फेज में है। एक बात साफ है- यह अपडेट अगर सभी यूजर्स तक पहुंचता है, तो WhatsApp का इस्तेमाल करने का तरीका हमेशा के लिए बदल सकता है।