भारत ने ‘एच1बी' वीजा साक्षात्कार रद्द किए जाने पर अमेरिका के समक्ष चिंता व्यक्त की

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 11:17 PM

india has expressed concern to the united states over the cancellation of h1b

भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने बड़ी संख्या में भारतीय आवेदकों के पूर्व निर्धारित ‘एच1बी वीजा' साक्षात्कार रद्द किए जाने पर अमेरिका के समक्ष चिंता व्यक्त की है और दोनों पक्ष इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। देश में इस महीने के मध्य से होने वाले...

नेशनल डेस्क: भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने बड़ी संख्या में भारतीय आवेदकों के पूर्व निर्धारित ‘एच1बी वीजा' साक्षात्कार रद्द किए जाने पर अमेरिका के समक्ष चिंता व्यक्त की है और दोनों पक्ष इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। देश में इस महीने के मध्य से होने वाले हजारों एच-1बी वीजा आवेदकों के साक्षात्कार को उनके सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन प्रोफाइल की जांच करने के नाम पर अचानक कई महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिन आवेदकों के वीजा के लिए ‘अपॉइंटमेंट' पिछले सप्ताह निर्धारित थे, उनमें से कुछ को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों से ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि उनके साक्षात्कार अगले साल मई तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि भारत सरकार को उन भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं जिन्हें अपने वीजा ‘अपॉइंटमेंट' को पुनर्निर्धारित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वीजा संबंधी मुद्दे किसी भी देश की संप्रभुता से जुड़े होते हैं। जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने इन मुद्दों और अपनी चिंताओं को अमेरिकी पक्ष के समक्ष उठाया है, नयी दिल्ली में भी और वाशिंगटन डीसी में भी। हमें उम्मीद है कि इस देरी और व्यवधान का समाधान किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि कई भारतीय लंबे समय से भारत में फंसे हुए हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवारों को काफी ‘‘कठिनाइयों'' का सामना करना पड़ रहा है।

जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत सरकार अपने नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए अमेरिकी पक्ष के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है।'' उन्होंने कहा कि वीजा ‘अपाइंटमेंट' कार्यक्रम में व्यवधान के कारण आवेदकों, उनके परिवारों के साथ-साथ उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी ‘‘काफी कठिनाई'' हो रही है। बढ़ी हुई जांच प्रक्रियाओं के मद्देनजर एच-1बी वीजा आवेदकों के निर्धारित साक्षात्कारों को बड़े पैमाने पर रद्द किए जाने के परिणामस्वरूप उनके अमेरिका लौटने में काफी देरी हो रही है। साक्षात्कार का पुनर्निर्धारण उन सभी आवेदकों के लिए किया गया है, जिन्हें पहले 15 दिसंबर या उसके बाद के लिए समय दिया गया था। उनमें से अधिकतर पहले से ही भारत में थे और अब अपने साक्षात्कार की नयी तारीखों के चलते अमेरिका वापस नहीं लौट पा रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी नौकरी के लिए अमेरिका वापस जाने के लिए वैध एच1बी वीजा नहीं है।

वीजा साक्षात्कार में देरी से प्रभावित आवेदकों की सटीक संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। ट्रंप प्रशासन आव्रजन नियंत्रण संबंधी अपनी व्यापक नीति के तहत एच1बी वीजा कार्यक्रम को और सख्त बना रहे हैं। अब वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया पोस्ट और प्रोफाइल की व्यापक रूप से जांच की जा रही है। एच-1बी वीजा कार्यक्रम के तहत, कंपनियां विशेष कौशल वाले विदेशी कर्मियों को अमेरिका में काम करने के लिए भर्ती करती हैं, शुरू में तीन साल के लिए जिसे तीन और वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा के अनुसार, हाल के वर्षों में स्वीकृत सभी एच1बी आवेदनों में से अनुमानित तौर पर 71 प्रतिशत भारतीयों के थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!