एयर इंडिया की फ्लाइट में  फिर से सामने आई बड़ी खराबी, AC हुए फेल, पसीने से तरबतर हुए यात्री, Video वायरल

Edited By Updated: 15 Jun, 2025 02:39 PM

big problem again in air india flight video goes viral

एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से दुबई जा रही एक फ्लाइट (IX196) में एयर कंडीशनिंग (AC) फेल होने और क्रू मेंबर से कोई जवाब न मिलने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यात्री गर्मी और पसीने से बेहाल दिख रहे हैं, और एयरलाइन की...

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से दुबई जा रही एक फ्लाइट (IX196) में एयर कंडीशनिंग (AC) फेल होने और क्रू मेंबर से कोई जवाब न मिलने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यात्री गर्मी और पसीने से बेहाल दिख रहे हैं, और एयरलाइन की जमकर आलोचना की जा रही है।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aarzoo Sethi (@dietnaree)

>

यात्रियों ने खुद को पंखा झला, कॉल बेल बजती रही

कंटेंट क्रिएटर आरज़ू सेठी ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई यात्री पूरे सफर के दौरान खुद को सुरक्षा निर्देश कार्ड से पंखा झलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सेठी क्रू मेंबर की आलोचना करती हैं क्योंकि वे यात्रियों की शिकायतें नहीं सुन रहे थे। इसके बाद वह अपने बेटे और कई अन्य यात्रियों को पसीने से लथपथ दिखाती हैं।

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, सेठी अपने साथी यात्रियों को एयरलाइन की लापरवाही पर गुस्सा निकालते हुए दिखाती हैं। कई यात्रियों ने एक ही समय पर अपनी कॉल बेल भी चालू कर दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सेठी वीडियो में कहती हैं, "रात के 12:30 बज रहे हैं और कोई जवाबदेही नहीं है, यहां की स्थिति देखिए।"


PunjabKesari

"कोई एसी नहीं, कोई संचार नहीं, कोई मदद नहीं"

सेठी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हम @airindiax की फ्लाइट नंबर IX196 में 5 घंटे से ज़्यादा समय तक फंसे रहे। न तो एसी था, न ही कोई संचार था और न ही क्रू से कोई मदद मिली।हमारे सभी सह-यात्री परेशान थे, गर्मी में पसीने से तरबतर थे, उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है।"

उन्होंने अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे का जिक्र करते हुए चिंता व्यक्त की। सेठी ने कहा, "अहमदाबाद फ्लाइट की घटना के बाद यह और भी भयावह लग रहा था। बिना किसी जवाबदेही के एक ही मुद्दे को कैसे दोहराया जा सकता है?"

ये भी पढ़ें-https://www.punjabkesari.in/national/news/mother-also-got-burnt-while-running-to-save-her-16-year-old-son-see-video-2166595

"यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है"

एयर इंडिया को टैग करते हुए सेठी ने इस घटना को "एक गंभीर सुरक्षा चूक" बताया। उन्होंने एयरलाइन से अपने यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।" यह वीडियो देखते ही देखते 16 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रिया दी। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई। एक यूज़र ने लिखा, "यह भयावह है!!"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!