"अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी"… बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल से एमपी की राजनीति में मचा घमासान!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 May, 2025 08:46 PM

bjp mla s foul language causes uproar in mp politics

मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। लहार से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

नेशलन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। लहार से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। सीएम मोहन यादव के दौरे से ठीक पहले दिए गए इस बयान ने राजनीतिक हलकों में बवाल मचा दिया है। बुधवार को लहार की सरजू वाटिका में एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबरीश शर्मा ने कांग्रेस और खासकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा: "जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है... मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी। अगर बाप की औलाद हो, तो सामने आकर दहाड़ो... वरना कुत्ते तो पीठ पीछे भौंकते रहते हैं।"

कांग्रेस को बताया ‘कुकुरमुत्ता’ और ‘कुत्ता’

अपने भाषण में अंबरीश शर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तुलना कुकुरमुत्तों और कुत्तों से की। उन्होंने कहा: "जो कुकुरमुत्ते ज्यादा उड़ रहे हैं, मैं उन्हें चेतावनी देता हूं। मैं तीन साल चुप रहा। अब सूंड़ और पैर चल गया तो पता भी नहीं चलेगा पेशाब कहां निकल गई।" विधायक ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी लताड़ लगाई और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने "कोसना बंद नहीं किया" तो परिणाम गंभीर होंगे। बिना नाम लिए विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। उन्होंने कहा "इतनी उम्र में भी तमीज नहीं आई बोलने की... वो कहता है विधायक भाग रहा है और उसकी घरवाली भगती फिर रही है। मैं कुछ बोलना नहीं चाहता लेकिन अगर आमना-सामना हो गया तो पता नहीं चलेगा क्या हुआ।"

समर्थकों और विपक्ष को दी धमकी

सभा में मौजूद अपने समर्थकों से भी उन्होंने कहा कि विपक्ष को ज्यादा बोलने की छूट नहीं दी जाए। साथ ही दावा किया कि: "कुछ चमचे बोल रहे हैं कि उपचुनाव होगा। सुन लो, जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।"

सीएम दौरे से पहले आया बयान, बीजेपी में असहजता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को लहार में एक आभार सभा को संबोधित करने वाले हैं। उससे पहले इस तरह का बयान पार्टी नेतृत्व को भी असहज कर सकता है। बीजेपी की छवि पर असर पड़ने की आशंका है, वहीं विपक्ष ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!