Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Mar, 2023 11:00 AM

भाजपा सांसद पूनम महाजन ने सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी 10 साल की बेटी अविका ने भी पीएम से भेट किया। जिसके बाद पीएम से मुलाकात के बाद अविका ने अपनी मां को अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि...
नई दिल्ली: भाजपा सांसद पूनम महाजन ने सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी 10 साल की बेटी अविका ने भी पीएम से भेट किया। जिसके बाद पीएम से मुलाकात के बाद अविका ने अपनी मां को अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे कूल इंसान है। अविका ने पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई और उन्हें खुद से बनाई हुई एक मोर की पेंटिंग भी गिफ्ट की।

पूनम महाजन की बेटी अविका पीएम मोदी को 'अजोबा' कहकर पुकारती है जिसका मतलब दादाजी होता है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अविका से बातचीत भी कीऔर उससे उसके नाम का अर्थ पूछा था। इस पर जब उसके घर वालों ने कहा कि इसका मतलब 'सूर्योदय' है तो पीएम ने इस पर कहा है कि इसका मतलब यह है कि गुजरात में जो अंबाजी मंदिर है उसमें जो देवी अम्बाजी,ये उनका नाम है।
अपने पिता, माता, भाई और नानी के साथ पीएम मोदी से मिलने वाली अविका ने अपनी मां को कहा कि अब तक वे जितने भी लोगों से मिली है, उन सब में से प्रधानमंत्री सबसे 'कूल' इंसान है।