बॉलीवुड एक्टर John Abraham ने खरीदी Mahindra Thar Roxx, एक्टर के लिए खास तौर पर की गई कस्टमाइज

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 01:18 PM

bollywood actor john abraham buys mahindra thar roxx

बॉलीवुड एक्टर John Abraham ने अपने कार कलेक्शन में नई Mahindra Thar Roxx को शामिल किया है। यह एसयूवी खास तौर पर उनके लिए कस्टमाइज की गई है। इस गाड़ी में जगह-जगह 'JA' बैजिंग देखने को मिलती है। Thar Roxx को चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने डिज़ाइन किया है।...

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्टर John Abraham ने अपने कार कलेक्शन में नई Mahindra Thar Roxx को शामिल किया है। यह एसयूवी खास तौर पर उनके लिए कस्टमाइज की गई है। इस गाड़ी में जगह-जगह 'JA' बैजिंग देखने को मिलती है। Thar Roxx को चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने डिज़ाइन किया है। इस की गाड़ी कीमत 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि जॉन अब्राहम को यह मॉडल कितने में मिला है। 


कस्टमाइज्ड की गई John की Thar Roxx

PunjabKesari
जॉन अब्राहम की Thar Roxx को खास कस्टमाइज किया गया है। यह एसयूवी ब्लैक कलर में है और एक मॉडिफाइड वर्जन है। नॉर्मल मॉडल से यह थोड़ा अलग दिखती है। इस पर ब्लैक बैज लगाए गए हैं और साइड में कस्टम मेड ब्लैक बैज हैं। फ्रंट फेंडर पर "Mahindra Thar" लिखा ब्लैक बैज है और 4×4 का ब्लैक बैज भी है, जिसमें लाल रंग का इंसर्ट है। इसके अलावा डोर हैंडल और आउटर रियर व्यू मिरर्स भी ब्लैक कलर के हैं। खास बात यह है कि इसके C-पिलर पर 'JA' सिग्नेचर है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Mahindra Thar Roxx में पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़े गए हैं।  

 

फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!