Border 2 Box Office: पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने बनाया रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर ‘धुरंधर’ को पछाड़ा, जानिए कितनी रही कमाई

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 01:12 AM

border 2 box office  border 2  sets a record on its very first day

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। दर्शकों के बीच फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका असर पहले दिन...

नेशनल डेस्कः सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। दर्शकों के बीच फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका असर पहले दिन की कमाई में साफ नजर आता है।

पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने की 30 करोड़ रुपये की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस शानदार शुरुआत के साथ फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘बॉर्डर 2’ की यह ओपनिंग बताती है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है और वर्ड ऑफ माउथ भी मजबूत है।

‘जाट’ को छोड़ा पीछे, लेकिन ‘गदर 2’ अब भी आगे

‘बॉर्डर 2’ ने सिर्फ ‘धुरंधर’ को ही नहीं, बल्कि सनी देओल की एक और फिल्म ‘जाट’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘जाट’ ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड अभी भी कायम है। ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत दमदार जरूर है, लेकिन ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना अभी बाकी है।

वीकेंड और 26 जनवरी की छुट्टी से बढ़ सकती है कमाई

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए आने वाले तीन दिन बेहद अहम माने जा रहे हैं। शनिवार और रविवार का वीकेंड। साथ ही सोमवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की राष्ट्रीय छुट्टी। इन दोनों का फायदा फिल्म को मिल सकता है। चूंकि फिल्म की थीम देशभक्ति और बलिदान पर आधारित है, ऐसे में 26 जनवरी को दर्शकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

1971 युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है कहानी

फिल्म की कहानी 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौर पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे यह युद्ध जमीन, आसमान और समंदर तीनों मोर्चों पर एक साथ लड़ा गया।

इमोशंस और देशभक्ति से भरपूर फिल्म

फिल्म के पहले हिस्से में इन तीनों अधिकारियों और उनके परिवारों की कहानियां दिखाई गई हैं। इसके बाद कहानी युद्ध के मोर्चे पर पहुंचती है, जहां ये सभी अपने-अपने तरीके से देश की रक्षा करते नजर आते हैं। ‘बॉर्डर 2’ में भावनाएं हैं, बलिदान है, दोस्ती है और देशभक्ति का जोश भी। फिल्म दर्शकों को कहीं रुलाती है, कहीं हंसाती है और अंत में देश के लिए गर्व का एहसास कराती है।

क्या ‘बॉर्डर 2’ बना पाएगी बड़े कमाई के रिकॉर्ड?

फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन बड़ा सवाल यही है— क्या ‘बॉर्डर 2’, ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों की तरह रिकॉर्डतोड़ कमाई कर पाएगी? ‘छावा’ ने पिछले साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 716.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘धुरंधर’ अब तक 830.77 करोड़ रुपये कमा चुकी है और थिएटर में इसके 50 दिन पूरे हो चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि  ‘बॉर्डर 2’ इन फिल्मों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाती है या नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!