Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jun, 2025 07:11 PM

देशभर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर जुलाई 2025 में बड़ा ऐलान हो सकता है। हाल ही में जारी किए गए महंगाई दर से संबंधित आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है...
नेशनल डेस्क: देशभर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर जुलाई 2025 में बड़ा ऐलान हो सकता है। हाल ही में जारी किए गए महंगाई दर से संबंधित आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार DA में 3% तक की बढ़ोतरी संभव है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो वर्तमान 55% DA बढ़कर 58% के करीब पहुंच सकता है।
AICPI इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। मार्च 2025 में यह इंडेक्स 143.0 दर्ज किया गया, जबकि अप्रैल में इसमें और वृद्धि हुई और यह 143.5 तक पहुंच गया। अब सबकी निगाहें मई और जून के आंकड़ों पर टिकी हैं, जिनसे DA वृद्धि की तस्वीर साफ होगी।
7वें वेतन आयोग की आखिरी किस्त का संशोधन
गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह DA संशोधन वर्तमान वेतन आयोग के तहत आखिरी बड़ा अपडेट माना जा रहा है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि आयोग अपने आखिरी चरण में एक मजबूत बढ़ोतरी के साथ विदा लेगा।
घोषणा में देरी, लेकिन एरियर की उम्मीद
हालांकि, परंपरा के अनुसार DA वृद्धि की घोषणा जुलाई में लागू होकर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कर्मचारियों को देरी की अवधि का एरियर भी मिलता है, जिससे कुल लाभ में इजाफा होता है।
संक्षेप में: क्या मिलेगा कर्मचारियों को?
कुल मिलाकर, यह अपडेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत और खुशखबरी दोनों लेकर आया है। यदि आने वाले महीनों में महंगाई दर में स्थिरता बनी रही, तो जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।