Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jul, 2025 03:26 PM

भारतीय रेलवे में रोज़ाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और इनमें से कई लोग अपने साथ तरह-तरह का सामान भी ले जाते हैं। ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या ट्रेन में बोतल बंद शराब ले जाना कानूनी तौर पर सही है या नहीं? इसे लेकर रेलवे के नियम भले ही सीधे...
नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे में रोज़ाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और इनमें से कई लोग अपने साथ तरह-तरह का सामान भी ले जाते हैं। ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या ट्रेन में बोतल बंद शराब ले जाना कानूनी तौर पर सही है या नहीं? इसे लेकर रेलवे के नियम भले ही सीधे तौर पर स्पष्ट न हों लेकिन राज्य सरकारों के शराब संबंधी कानून ही यह तय करते हैं कि आप ट्रेन में कितनी और किस तरह शराब ले जा सकते हैं।
राज्य के नियमों पर निर्भर करती है शराब ले जाने की वैधता
आपको बता दें कि ट्रेन में शराब ले जाना उस राज्य के नियमों पर निर्भर करता है जहां से ट्रेन चल रही है और जहां आपको जाना है। भारत में हर राज्य का अपना एक्साइज कानून होता है। अगर आप ऐसे राज्य से सफर कर रहे हैं जहां शराब कानूनी रूप से उपलब्ध है और गंतव्य राज्य में भी शराब बैन नहीं है तो आमतौर पर सीमित मात्रा में बोतल बंद शराब ले जाना अवैध नहीं माना जाता लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें लागू हो सकती हैं जैसे आपके पास शराब का लाइसेंस या खरीद का प्रमाण (बिल/इनवॉइस) होना ज़रूरी है।
ड्राई स्टेट में ले जाने पर हो सकती है जेल
हालांकि अगर आप बिहार, गुजरात, नागालैंड या मिज़ोरम जैसे ड्राई स्टेट (जहां शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है) की यात्रा कर रहे हैं तो बिल्कुल भी शराब न ले जाएं। इन राज्यों में ट्रेन में शराब ले जाना पूरी तरह से गैरकानूनी है भले ही शराब सील पैक ही क्यों न हो। पकड़े जाने पर आपको जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको ट्रेन में शराब ले जानी है तो सबसे पहले यह देख लें कि आपकी यात्रा कहां से शुरू हो रही है और कहां खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द को जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर करना महिला को पड़ा भारी, कोर्ट ने लगा दी 'नो-कॉन्टैक्ट' की मुहर

कितनी मात्रा में ले जा सकते हैं और क्या हैं नियम?
यदि आप ऐसे मार्गों पर यात्रा कर रहे हैं जहां शराब बैन नहीं है (न शुरुआती और न ही गंतव्य राज्य में) तो सामान्य तौर पर आप 1 या 2 बोतल ले जा सकते हैं जिनकी मात्रा 750 ML से ज़्यादा न हो। यह भी सुनिश्चित करें कि बोतल की सील एकदम टाइट हो और आपके पास खरीद का इनवॉइस या बिल साथ में रखना ज़रूरी है।
अगर आप लिमिट से ज़्यादा शराब ले जाते हैं तो आपको 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं अगर आप किसी ड्राई स्टेट में शराब के साथ पकड़े जाते हैं तो जुर्माने के साथ-साथ आपको जेल भी हो सकती है।