Edited By Radhika,Updated: 01 Dec, 2025 12:50 PM

आधार कार्ड एक ऐसा जरुरी डाक्यूमेंट है जो आपके बैंक खाता खोलने, PAN लिंक करने, म्यूचुअल फंड मैनेज करने से लेकर सरकारी सब्सिडी और इंश्योरेंस अपडेट करने तक, हर प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है। इन सभी में आपका फोन नंबर आधार से लिंक होना और भी ज्यादा जरुरी...
नेशनल डेस्क: आधार कार्ड एक ऐसा जरुरी डाक्यूमेंट है जो आपके बैंक खाता खोलने, PAN लिंक करने, म्यूचुअल फंड मैनेज करने से लेकर सरकारी सब्सिडी और इंश्योरेंस अपडेट करने तक, हर प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है। इन सभी में आपका फोन नंबर आधार से लिंक होना और भी ज्यादा जरुरी है।
आपका आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी पर मिलने वाले OTP के जरिए ही ये सभी सुविधाएं सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल की जा सकती हैं। यदि यह नंबर एक्टिव नहीं है या आपके पास नहीं है, तो आपकी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना लगभग असंभव हो जाता है। यही कारण है कि सरकारी एजेंसी UIDAI ने अपने यूजर्स के लिए यह चेक करना बहुत आसान बना दिया है कि उनके आधार से कौन-सा नंबर जुड़ा हुआ है।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जांचें?
UIDAI ने आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर की जांच की प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया है। आप कुछ मिनटों में यह जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं:
- UIDAI के Official Verification Page पर जाएं।
- वहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद वह मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप यह वेरिफाई करना चाहते हैं कि यह आधार से जुड़ा है या नहीं।
- स्क्रीन पर दिया गया Captcha भरें और 'Proceed to Verify' पर क्लिक करें।
- नतीजा
- अगर नंबर लिंक है, तो स्क्रीन पर सफलता की पुष्टि दिख जाएगी।
- अगर नंबर लिंक नहीं है, तो वेबसाइट आपको बताएगी कि रिकॉर्ड मैच नहीं कर रहे हैं, और आपको नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया भी सुझाएगी।
ये भी पढ़ें- Dharmendra Two Marriages: पिता धर्मेंद्र की दो शादियों पर बेटी ईशा देओल ने दिया ऐसा बयान कि सुनकर लोग हो गए हैरान!
ऐसे पता करेंआधार पर कितने नंबर हैं रजिस्टर्ड?
यदि आपको यह संदेह है कि आपके आधार पर आपकी जानकारी के बिना कोई unauthorized या दूसरा मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है, तो सरकार का TAFCOP (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) पोर्टल आपकी मदद कर सकता है।
- इस पोर्टल पर जाकर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें।
- वेरिफिकेशन के बाद आपकी पहचान से जुड़े सभी मोबाइल कनेक्शनों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- यह सुविधा सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे आप किसी भी फर्जी कनेक्शन को बंद (Deactivate) करा सकते हैं।