नीलम-झेलम नदी पर चीन बना रहा बांध, विरोध में PoK के लोगों ने निकाली मशाल रैली

Edited By Pardeep,Updated: 14 Aug, 2020 05:50 AM

china continues to build dam on the neelum jhelum river

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीनी कंपनियों के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। बुधवार को पीओके के मुजफ्फराबाद में लोगों ने विशाल ...

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीनी कंपनियों के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। बुधवार को पीओके के मुजफ्फराबाद में लोगों ने विशाल मशाल जुलूस निकाला। ये जुलूस नीलम-झेलम नदी पर चीनी कंपनियों की तरफ से बनाए जाने वाले मेगा-डैम (बांध) के खिलाफ था। 

इस जुलूस का एक वीडियो भी सामने आया है। इस रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में प्रदर्शनकारी नारा लगा रहे हैं, ‘’नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो।’’ 

इस पूरे मामले पर पीओके एक्टिविस्ट डॉ अमजद मिर्ज़ा ने कहा कि कभी नीलम-झेलम नदी गरजती थीं, अब यह नाला बनती जा रही हैं। ये सीवेज से भर गई हैं। स्थानीय लोगों के पास पीने का पानी नहीं है। सीपीईसी (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) की आड़ में हमारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चीनी कंपनियों की भारी उपस्थिति, बड़े पैमाने पर बांधों के निर्माण और नदी की धारा मोड़ने को उनके अस्तित्व के लिए खतरा हैं। इससे पहले भी इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन हुए हैं लेकिन इमरान खान की सरकार सुध नहीं ले रही है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!