Edited By Yaspal,Updated: 24 Mar, 2023 09:18 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने बड़ा दांव चला है। सीएम बोम्मई ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाले चार फीसदी आरक्षण को खत्म करने का फैसला किया है
नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने बड़ा दांव चला है। सीएम बोम्मई ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाले चार फीसदी आरक्षण को खत्म करने का फैसला किया है। अब उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) के तहत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण समान रूप से वितरित किया जाएगा और कर्नाटक में वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा।