Edited By Yaspal,Updated: 26 Feb, 2023 07:44 PM

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों का कानूनी अधिकार होना चाहिए और कृषि उपज की एमएसपी से कम कीमत पर खरीद को दंडनीय अपराध बनाने की जरूरत है
नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने रविवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों का कानूनी अधिकार होना चाहिए और कृषि उपज की एमएसपी से कम कीमत पर खरीद को दंडनीय अपराध बनाने की जरूरत है। पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन में पारित कृषि एवं किसान कल्याण संबंधी प्रस्ताव में खेती से जुड़ी कई समस्याओं और समाधान के लिए जरूरी कदमों का उल्लेख किया है। उसने कहा, ‘‘कांग्रेस का संकल्प है कि एमएसपी के संदर्भ में किसानों का कानूनी अधिकार होना चाहिए। एमएसपी से कम कीमत पर कृषि उपज की खरीद को दंडनीय अपराध बनाया जाए।''
कांग्रेस का कहना है कि भूमिहीन छोटे और सीमांत किसानों, ग्रामीण ग़रीबों को तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता है और न्याय योजना को लागू करने की ज़रूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आबादी के सबसे ग़रीब वर्ग के पास बुनियादी स्तर की चीजों को खरीदने के लिए पैसा हो। उसने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आती है तो छोटे और सीमांत किसानों और खेतिहर मजदूरों को मामूली प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। उसने कहा, ‘‘हम भूमि अधिग्रहण से जुड़े 2013 के कानून को मूल रूप में बहाल करने का संकल्प लेते हैं।'' उसने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक राष्ट्रीय किसान ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा, जो किसानों की ऋण संबंधी शिकायतों को हल करने के तरीके सुझाएगा, जैसा कि औद्योगिक ऋण के मामलों में होता है।