‘हलाल लाइफस्टाइल वाली टाउनशिप’ पर गरमाया विवाद, BJP विधायक ने महाराष्ट्र के CM को लिखी चिट्ठी

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 04:47 PM

controversy over  halal lifestyle township  heats up bjp mla writes letter tocm

मुंबई के मीरा रोड पर मुस्लिम समुदाय के लिए प्रस्तावित ‘हलाल लाइफस्टाइल’ हाउसिंग सोसाइटी पर विवाद खड़ा हो गया है। BJP विधायक अतुल भातखलकर ने इसे संविधान विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।...

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर धार्मिक आधार पर हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर बहस छिड़ गई है। मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष रूप से प्रस्तावित ‘हलाल लाइफस्टाइल’ टाउनशिप अब विवादों में घिर गई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर ने इसे संविधान विरोधी बताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है और मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

क्या है मामला?
मीरा रोड ईस्ट के विनयनगर रोड पर बनाए जा रहे ‘हिल गैलेक्सी’ नामक हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर विज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि यह सोसाइटी केवल मुस्लिम समुदाय के लिए है और परिसर में एक मस्जिद भी प्रस्तावित है। इसी पर आपत्ति जताते हुए भातखलकर ने कहा है कि इस प्रकार का प्रचार सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है।

विधायक ने क्या कहा?
अपने पत्र में विधायक भातखलकर ने इस तरह के प्रोजेक्ट्स को ‘जमीन जिहाद’ की संज्ञा देते हुए कहा कि धार्मिक आधार पर लोगों को अलग करना समाज में विभाजन और कटुता बढ़ाता है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि:

- ऐसे सभी विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

- संबंधित संगठनों और प्रमोटरों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

-भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट नियम और दिशा-निर्देश बनाए जाएं।

स्थानीय प्रतिक्रिया
विवाद सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। कई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की आलोचना करते हुए इसे "सांप्रदायिक सोच का विस्तार" बताया।

क्या कहता है संविधान?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 में धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव को निषिद्ध किया गया है। ऐसे में इस तरह की ‘कम्युनिटी स्पेस’ को लेकर कानूनी बहस भी शुरू हो गई है कि क्या यह प्रोजेक्ट संवैधानिक मानदंडों के अनुरूप है या नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!