देश में फिर कोरोना ने दी दस्तक, अब इस राज्य में आए 4 नए मामले

Edited By Updated: 23 May, 2025 11:12 PM

corona again knocked in the country now 4 new cases reported in this state

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन मामलों की पुष्टि की है और सभी संक्रमितों की...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन मामलों की पुष्टि की है और सभी संक्रमितों की हालत स्थिर बताई गई है।

संक्रमितों की जानकारी

  1. 18 वर्षीय छात्रा (ब्रिज विहार, गाजियाबाद): दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही इस छात्रा को 18 मई को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई थी। जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

  2. 71 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला (वसुंधरा, गाजियाबाद): यह बुजुर्ग दंपत्ति 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे। लक्षण दिखने पर जांच में दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

  3. 37 वर्षीय महिला (वैशाली, गाजियाबाद): पिछले चार से पांच दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। जांच में वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है। केवल एक मरीज को एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

प्रशासन की सतर्कता

गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब संदेह होने पर कोई भी व्यक्ति सरकारी जांच केंद्र पर बिना डॉक्टर की पर्ची के भी कोविड जांच करवा सकता है। इससे मरीजों की पहचान कर समय पर इलाज किया जा सकेगा।

विशेषज्ञों की सलाह

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के हल्के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बुखार, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड जांच करानी चाहिए और खुद को आइसोलेट करना चाहिए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, हाथों को नियमित रूप से धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।

दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन, कहा- तैयार रहें अस्पताल
देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है। कोविड 19 के मामलों में अचानक से इजाफा होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने अहम एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड पर एडवाइजरी जारी करते हुए अस्पतालों से बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!