सिंगापुर का राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर हंगामा करना भारतीय को पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

Edited By Updated: 22 Sep, 2023 08:00 PM

creating ruckus by draping the national flag cost the indian dearly

सिंगापुर में इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर एक कॉफी शॉप में हंगामा करने के लिए भारतीय मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।

नेशनल डेस्क: सिंगापुर में इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर एक कॉफी शॉप में हंगामा करने के लिए भारतीय मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। रॉय रवि जगनाथन को सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के लिए बृहस्पतिवार को दूसरी बार दोषी करार दिया गया। इससे पहले इस साल जुलाई में भी उसने ऐसा ही अपराध किया था, उस मामले में उसे पांच दिन जेल में रहने की सजा सुनाई गई थी।

सरकारी अभियोजन अधिकारी टिंग एनगे कॉंग ने जगनाथन के हालिया अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पांच सितंबर को रवि हरे रंग की टी-शर्ट पहने और कंधों पर सिंगापुर का राष्ट्रध्वज डालकर एक कॉफी शॉप में दाखिल हुआ और एक व्यक्ति पर चिल्लाने लगा।

टिंग ने कहा कि वह एक मेज से दूसरी मेज पर जाकर जोर-जोर से चिल्लाता रहा और कहता रहा कि वह भगवान है। टिंग ने कहा कि इस दौरान वह अजीब हरकतें करता रहा और तंग आकर एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद काफी शॉप पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!