‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ रेवाड़ी पहुंची साइक्लोथॉन

Edited By Updated: 08 Sep, 2023 06:37 PM

cyclothon reached rewari with the message  drug free haryana

‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ रेवाड़ी पहुंची साइक्लोथॉन


चण्डीगढ़, 8 सितंबर - (अर्चना सेठी) हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा आज रेवाड़ी में दाखिल हुई। गांव जाट सायरावास में पहुंचने पर रेवाड़ी जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, व जिला प्रशासन के अधिकारियों, ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व आमजन ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत व उत्साहवर्धन किया। साइक्लोथॉन को लेकर नागरिकों को जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा और उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइकिलिस्ट में जोश भरा और साइक्लोथॉन में बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हुए साइकिल दौड़ाई।


जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार ने साइकिल दल का स्वागत करते हुए आमजन, विशेषकर युवा शक्ति से ड्रग फ्री हरियाणा के निर्माण में नशा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। हम सबको यह महायज्ञ में आहुति डालते हुए नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहचान दूध-दही के खाने से है, नशे से नहीं। इसलिए हमें दूध-दही-छाछ आदि का सेवन करते हुए अपने शरीर को सेहतमंद व तंदुरुस्त बनाना चाहिए न कि नशे का सेवन करके शरीर का नाश करना चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है,क्योंकि हरियाणा राज्य में अच्छे मेडल विजेता खिलाड़ी हैं, बहादुर सैनिक हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, मेहनती किसान व श्रमिक हैं। ये सभी अपने अपने क्षेत्रों में देश-विदेश में हरियाणा का मान बढ़ा रहे हैं। नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल नहीं हैं। अब साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया गया है।

 

उन्होंने कहा कि साइकिल रैली रूपी इस जन जागरूकता यात्रा में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के लिए एक अभिशाप है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश हित में करें।


साइक्लोथॉन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों में गजब का जज्बा व हौसला दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ नागरिक साइक्लोथॉन के स्टार्टिंग प्वाइंट करनाल से ही साइक्लोथॉन के साथ-साथ चल रहे हैं और लोगों को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक करते आ रहे हैं। इनका एक ही उद्देश्य है साइक्लोथॉन यात्रा पूरी करते हुए हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने में तन-मन से अपना योगदान देना।


साइक्लोथॉन यात्रा गांव जाट सायरवास से नशा के खिलाफ नारे लगाती हुई आगे बढ़ी। इसके उपरांत गांव गोकलपुर, बुढ़ाना चौक, बुढ़ानी, रामगढ़, भगवानपुर, राव तुलाराम स्टेडियम होते हुए रेवाड़ी शहर के केएलपी कॉलेज में पहुंची। साइक्लोथॉन का जगह-जगह भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!