पापा! टीचर ने स्कूल में जबरदस्ती लिखवाया I Love Muhammad...छात्रों की शिकायत के बाद मचा बवाल

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 08:22 PM

dad a teacher forced students to write i love muhammad in school

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से जबरन एक चार्ट पर 'I Love Muhammad' स्लोगन लिखवाए जाने का आरोप लगा है, जिसके बाद जिले में...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से जबरन एक चार्ट पर 'I Love Muhammad' स्लोगन लिखवाए जाने का आरोप लगा है, जिसके बाद जिले में तनाव फैल गया है।

बच्चों ने घर आकर खोली पोल
यह घटना शनिवार को हुई जब स्कूल से लौटे कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता को बताया कि उनसे स्कूल में जबरदस्ती यह स्लोगन लिखवाया गया।
➤ घटनास्थल: महमूदाबाद का बनवीरपुर, अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय, जिसका संचालन प्रबंधक शौकत अंसारी कर रहे हैं।
➤ आरोप: अभिभावकों का आरोप है कि प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्या संतोष कुमार ने विद्यालय में 'I Love Muhammad' स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई। बाकायदा शिक्षकों ने चार्ट जांचे और उन पर टिप्पणियाँ भी लिखीं।
➤ शिकायतकर्ता छात्र: कक्षा पाँच के छात्र विशाल, आदित्य, कार्तिक और कक्षा तीन के अनमोल ने घर पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी दी।


अभिभावकों में आक्रोश, पुलिस ने शुरू की जांच
बच्चों की बात सुनकर अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया और वे तुरंत विद्यालय पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
➤ पुलिस की कार्रवाई: प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत विद्यार्थियों और अभिभावकों के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
➤ प्रभारी निरीक्षक का बयान: राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।


UP में 'I Love Muhammad' स्लोगन को लेकर विवाद
सीतापुर का यह मामला इकलौता नहीं है। उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी हाल ही में इस स्लोगन को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है:
➤ कानपुर: बरावफात जुलूस के दौरान 'I Love Muhammad' लिखा बोर्ड लगाए जाने पर हिंदू समूहों ने विरोध किया और पुलिस से झड़पें हुईं।
➤ बरेली: मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा इस अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को पुलिस ने अनुमति नहीं दी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन और झड़प हुई।
➤ अन्य जिले: अन्नौ, कासगंज, शाहजहांपुर, कौशांबी जैसे जिलों में भी पोस्टर/जुलूस को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
➤ उत्तराखंड: उत्तराखंड के काशीपुर और गाजियाबाद में भी बिना अनुमति के जुलूस निकालने और पोस्टर चिपकाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!