Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Jan, 2026 04:45 PM

देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली घटना सामने आई है। 2 जनवरी को दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने एक पिता और उसके बेटे को उनके घर से खींचकर सड़क पर नंगा किया और बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज और...
नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली घटना सामने आई है। 2 जनवरी को दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने एक पिता और उसके बेटे को उनके घर से खींचकर सड़क पर नंगा किया और बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज और पीड़ित की PCR कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
खौफनाक मंजर: घर से सड़क तक घसीटा
CCTV वीडियो में कैद हुई तस्वीरें किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली हैं। दबंगों ने पहले युवक को उसके घर के अंदर से जबरन बाहर खींचा। विरोध करने पर उसे सड़क पर घसीटा गया। आरोपियों ने सरेआम युवक के कपड़े उतार दिए और उसे नंगा कर लात-घूंसों से पीटते रहे। यह सब एक भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में हुआ लेकिन आसपास मौजूद दर्जनों लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
"एक घंटे से फोन कर रहा हूँ..." : बेबसी का ऑडियो
घटना के दौरान पीड़ित बेटे द्वारा पुलिस को की गई PCR कॉल का ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में युवक रोते हुए पुलिस से कह रहा है, "साहब, मेरे पिता को मार डालेंगे, मैं एक घंटे से फोन कर रहा हूं, कोई पुलिस नहीं आई।" यह ऑडियो दिल्ली पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम की पोल खोल रहा है। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तब भी आरोपियों के चेहरे पर कानून का कोई डर नहीं दिखा। वे पुलिस के सामने भी सीना तानकर खड़े रहे। वीडियो में एक पुलिसकर्मी पीड़ित को उसके कपड़े उठाकर देता हुआ दिखाई दे रहा है।
क्या थी विवाद की वजह?
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला एक जिम (Gym) को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित राजेश गर्ग के घर में एक जिम संचालित हो रहा था जिसे लेकर आरोपियों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। मुख्य आरोपी ओमकार यादव खुद को राजनीतिक गलियारों से जुड़ा बताता है और सोशल मीडिया पर बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें साझा करता है। इसी पावर के दम पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई और धाराएं
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सतीश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। आरोपियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की विभिन्न गंभीर धाराओं (115, 126, 329, 333, 74 आदि) के तहत केस दर्ज किया गया है।