Delhi: गुरुग्राम पहुंचने में ढाई घंटे लग गए... लगातार तीसरे दिन भारी जाम से परेशान दिल्लीवासी

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Mar, 2023 05:55 PM

delhiites troubled by heavy jam for the third consecutive day

कों की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए कुछ प्रमुख मार्ग बंद रहने के कारण बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी लोगों को जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।

नेशनल डेस्क: दिल्ली में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए कुछ प्रमुख मार्ग बंद रहने के कारण बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी लोगों को जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। चिराग दिल्ली फ्लाईओवर रविवार से 50 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि रंगपुरी और रजोकरी के बीच दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) का एक हिस्सा मंगलवार से 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। केशव कुमार नामक एक कारोबारी ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए कहा, ‘‘दक्षिण और दक्षिणपूर्वी दिल्ली क्षेत्र में स्थिति समान है। मैं नोएडा से आया था और सोचा था कि आश्रम फ्लाईओवर राहत देगा, लेकिन चिराग दिल्ली में भारी जाम का अंदाजा नहीं था। अब, मुझे गुरुग्राम जाना है और यातायात की स्थिति के कारण मेट्रो से जाने की योजना है।''

गुरुग्राम पहुंचने में ढाई घंटे लग गए
मध्य दिल्ली में काम करने वाली वृंदा भाटिया ने कहा कि वह मंगलवार को वाहनों से खचाखच भरी सड़कों पर करीब दो घंटे बिताने के बाद घर पहुंची। वृंदा ने कहा, ‘‘ मैं मध्य दिल्ली में काम करती हूं और गुरुग्राम से आती हूं। मंगलवार को सुबह जब मैं काम पर जा रही थी, तो यातायात की स्थिति सुचारु थी। हालांकि, जब मैं घर लौट रही थी तो ऐसा लग रहा था कि पूरी दिल्ली जाम हो गई है। मुझे गुरुग्राम पहुंचने में ढाई घंटे लग गए। आज, मैंने अपने कार्यालय के लिए मेट्रो पकड़ी और सोच रही थी कि इसे तब तक जारी रखूं जब तक कि यह हिस्सा दोबारा नहीं खुल जाता। ''

कई अन्य यात्रियों ने भी ट्विटर पर यातायात की स्थिति की ताजा जानकारी साझा की। उनमें से एक ने कहा कि वह 35 मिनट से अटका हुआ है और इस दौरान चिराग दिल्ली में केवल 150 मीटर चल सका है। अन्य लोगों ने कहा कि आश्रम में भारी जाम था और कापसहेड़ा से रजोकरी के बीच भारी यातायात भी था। कई यात्रियों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी अपनाए। निर्माण कार्य के कारण पश्चिमी दिल्ली में भी यातायात प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस ने लोगों को इस खंड से बचने की सलाह दी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक
दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाबी बाग फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण राजा गार्डन से ब्रिटानिया चौक की ओर यातायात धीमा है। इस खंड पर आने-जाने में 10-15 मिनट की देरी है। कृपया इस मार्ग से बचें।'' लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अधिकारियों को चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम 50 दिनों के बजाय एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!