Edited By Tanuja,Updated: 26 May, 2025 07:41 PM

भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) जल्द ही अपने अत्याधुनिक पिनाका MkIII रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है। यह हथियार भारतीय सेना की ताकत...
International Desk: भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) जल्द ही अपने अत्याधुनिक पिनाका MkIII रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है। यह हथियार भारतीय सेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाला है और पाकिस्तान व चीन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। पिनाका MkIII की खासियत इसकी 120 किलोमीटर तक की मारक क्षमता और उच्चतम स्तर की सटीकता है। यह रॉकेट दुश्मन के ठिकानों को सटीक निशाने पर मार सकता है, जिससे सीमापार की किसी भी नापाक साजिश को तुरंत खत्म किया जा सकेगा।
DRDO और सोलर इंडस्ट्रीज का सहयोग
- इस रॉकेट लॉन्चर का विकास DRDO ने देश की सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर किया है।
- दोनों ने मिलकर इसे उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया है।
- जल्द शुरू होने वाली टेस्टिंग सेना में इसके जल्द शामिल होने की तैयारी का संकेत है।
- DRDO पिनाका MkIII के 200 से 300 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट्स भी विकसित करने की योजना बना रहा है।
- इस हथियार को और अधिक घातक बनाएंगे। ये वेरिएंट्स भारतीय सेना की मारक क्षमता को और भी बढ़ाएंगे।
रणनीतिक महत्व
पिनाका MkIII रॉकेट लॉन्चर भारतीय सेना को दुश्मन के ठिकानों पर सटीक और दूर से हमले की क्षमता देगा। इससे सीमाओं की सुरक्षा मजबूत होगी और पड़ोसी देशों पाकिस्तान व चीन पर दबाव बढ़ेगा। पिनाका MkIII रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग और भविष्य में इसकी उन्नत किस्में भारत की सैन्य ताकत को बढ़ाएंगी, जिससे देश की सुरक्षा और मजबूती मिलेगी और पड़ोसी देशों के लिए बड़ा खतरा पैदा होगा।