Breaking




नशे में धुत इस Film Director की बेकाबू कार ने मचाई तबाही, गई एक की जान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Apr, 2025 02:20 PM

drunk film director s uncontrolled car caused havoc one died

कोलकाता के ठकुरपुकुर इलाके में रविवार 6 अप्रैल को एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक नशे में धुत कार चालक ने अपनी तेज रफ्तार कार को बाजार में घुसा दिया जहां...

नेशनल डेस्क। कोलकाता के ठकुरपुकुर इलाके में रविवार 6 अप्रैल को एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक नशे में धुत कार चालक ने अपनी तेज रफ्तार कार को बाजार में घुसा दिया जहां लोग अपने रोजमर्रा के सामान की खरीदारी में व्यस्त थे। कार के रौंदने से वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब सिद्धांत दास नामक फिल्म और टीवी निर्देशक अपनी कार में नशे की हालत में बाजार में घुस गए। वह तेज रफ्तार से अपनी कार चला रहे थे और अचानक अनियंत्रित होकर उन्होंने पैदल चल रहे दुकानदारों और ग्राहकों को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गुस्साई भीड़ ने सिद्धांत को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिद्धांत को हिरासत में लिया और कार की जांच की जिसमें से चार शराब की बोतलें बरामद हुईं। कार में दो महिलाएं भी थीं जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरी महिला मौके से भाग निकली।

हादसे में मौत और घायल

इस हादसे में 63 वर्षीय अमीनुर रहमान नामक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं 68 वर्षीय जॉयदेब मजूमदार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। इस हादसे ने ठकुरपुकुर इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है जहां लोग अब तक सदमे में हैं और गुस्से से भरे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: सनकी आशिक ने बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ कर दिया यह कांड फिर खुद भी...

 

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले चालक की लापरवाही ने कई जिंदगियों को खतरे में डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस तरह की घटनाओं से यह भी सवाल उठता है कि क्या सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग के नियमों का सही तरीके से पालन किया जा रहा है।

सुधार की आवश्यकता

वहीं इस हादसे के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ा किया जाए और खासतौर पर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह के हादसे भविष्य में दोबारा न हों और लोग सुरक्षित रह सकें।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!