Edited By Mansa Devi,Updated: 04 Jan, 2026 11:37 AM

भारतीय चुनाव आयोग ने नए साल की शुरुआत में चुनावी प्रक्रिया को और आधुनिक व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आयोग इसी महीने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में है।
नेशनल डेस्क: भारतीय चुनाव आयोग ने नए साल की शुरुआत में चुनावी प्रक्रिया को और आधुनिक व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आयोग इसी महीने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इसे और बेहतर बनाने के लिए चुनाव आयोग ने आम लोगों से 10 जनवरी 2026 तक सुझाव और फीडबैक मांगे हैं।
जनता भी बनेगी सुधार प्रक्रिया की भागीदार
चुनाव आयोग का कहना है कि ECINet को ज्यादा तेज, भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। इसलिए ऐप को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराकर लोगों से इसमें मौजूद सुविधाओं, कमियों और सुधारों को लेकर सुझाव देने को कहा गया है।
ऐप के जरिए ही भेज सकते हैं फीडबैक
लोग ECINet ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में मौजूद “Submit Suggestions” टैब के जरिए सीधे चुनाव आयोग को अपने सुझाव भेजे जा सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 10 जनवरी 2026 तक मिले सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी खुद करेंगे।
पहले भी हो चुका है सफल ट्रायल
चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनावों के दौरान ECINet ऐप का सफल परीक्षण किया गया था। उस दौरान मिले फीडबैक के आधार पर ऐप में कई सुधार किए गए हैं। अब आयोग ने आम नागरिकों के साथ-साथ CEO, DEO, ERO, पर्यवेक्षक और फील्ड अधिकारियों से भी सुझाव मांगे हैं, ताकि हर स्तर पर ऐप को उपयोगी बनाया जा सके।
40 से ज्यादा ऐप और वेबसाइट एक प्लेटफॉर्म पर
ECINet ऐप की घोषणा 4 मई 2025 को की गई थी। यह ऐप चुनाव आयोग के करीब 40 अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स को मिलाकर तैयार किया गया है। इसमें Voter Helpline App, C-Vigil, सक्षम, Polling Trend, Voter Turnout App, Know Your Candidate (KYC) जैसी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। इसका मकसद यह है कि मतदाताओं और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को सभी चुनावी सेवाएं एक ही ऐप पर मिल सकें।
जल्द होगा आधिकारिक लॉन्च
चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि सुझावों के आधार पर जरूरी बदलाव करने के बाद ECINet ऐप को इसी महीने पूरी तरह लॉन्च किया जाए। माना जा रहा है कि यह ऐप आने वाले चुनावों में डिजिटल चुनाव प्रबंधन की रीढ़ साबित हो सकता है।