ट्रंप से अलग होते ही एलन मस्क का बड़ा कदम, भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति के खोल दिए द्वार

Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2025 04:13 PM

elon musk big decision on india

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलग होते ही एलन मस्क ने भारत को लेकर बड़ा कदम उठाया है।   हाल ही में एलन ने भारत के लिए एक बड़ा...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलग होते ही एलन मस्क ने भारत को लेकर बड़ा कदम उठाया है।   हाल ही में एलन ने भारत के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जो देश के डिजिटल परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, स्टारलिंक (Starlink), जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

भारत में स्टारलिंक 
स्टारलिंक की मासिक सदस्यता योजना लगभग ₹850 ($10) से शुरू होगी, जो अमेरिकी कीमत ($80) की तुलना में काफी कम है। सेवा की शुरुआत में 600–700 Gbps की कुल बैंडविड्थ उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे 2027 तक 3 Tbps तक बढ़ाने की योजना है।  उपयोगकर्ताओं को लगभग ₹29,700 का हार्डवेयर खरीदना होगा, जबकि प्रीमियम डिवाइस की कीमत ₹50,000 तक हो सकती है। स्टारलिंक भारतीय टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन के साथ साझेदारी कर रही है, जिससे सेवा को सीधे उपभोक्ताओं तक और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

 

भारत यात्रा की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में हुई बातचीत के बाद, एलन मस्क ने इस वर्ष के अंत में भारत की यात्रा की योजना की घोषणा की है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच तकनीकी और नवाचार सहयोग को बढ़ावा देना है।  एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में "सरकारी दक्षता विभाग" (DOGE) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे। एलन मस्क की यह घोषणा भारत के डिजिटल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण संकेत देती है। स्टारलिंक की सेवाएं विशेष रूप से उन क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंच बढ़ा सकती हैं, जहां पारंपरिक इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, नियामकीय मंजूरी और हार्डवेयर लागत जैसी चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!