EPFO ने UAN एक्टिवेशन के बदले नियम, अब UMANG ऐप और फेस ऑथेंटिकेशन से होगी प्रक्रिया, जानिए पूरी जानकारी

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 04:16 PM

epfo changed the rules for uan the process will be done through umang app

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिवेट करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 7 अगस्त 2025 से यह प्रक्रिया अब केवल UMANG मोबाइल ऐप के माध्यम से और आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए...

नेशनल डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिवेट करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 7 अगस्त 2025 से यह प्रक्रिया अब केवल UMANG मोबाइल ऐप के माध्यम से और आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ही संभव होगी। EPFO ने स्पष्ट किया है कि नया UAN एक्टिवेट करने के लिए अब सदस्यों को आधार फेस ऑथेंटिकेशन अपनाना अनिवार्य होगा। तय प्रक्रिया न अपनाने पर मेंबर्स की EPFO सेवाएं रोकी जा सकती हैं।

अब UMANG ऐप से खुद कर सकेंगे UAN एक्टिवेट
EPFO ने 30 जुलाई को जारी एक सर्कुलर के माध्यम से यह अपडेट साझा किया। इसके तहत अब मेंबर्स को UAN एक्टिवेट करने के लिए एंप्लॉयर पर निर्भर नहीं रहना होगा। UAN जनरेट और एक्टिवेट करने की पूरी प्रक्रिया UMANG ऐप के जरिए पूरी की जा सकेगी। इस तकनीक के तहत आधार फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से व्यक्ति की पहचान की जाएगी, जिससे मैन्युअल डेटा एंट्री की जरूरत समाप्त हो जाएगी।हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों या नेपाल-भूटान के नागरिकों के लिए UAN जनरेट करने का पुराना तरीका अभी भी मान्य रहेगा।

कैसे करें UAN जनरेट और एक्टिवेट?

- UMANG ऐप इंस्टॉल करें और ऐप खोलकर EPFO सेक्शन पर जाएं।

- ‘UAN Allotment and Activation’ विकल्प चुनें।

- आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और आधार सत्यापन करें।

- ओटीपी (OTP) के जरिए मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

- फिर ‘Aadhaar Face RD’ ऐप इंस्टॉल करें और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें।

- यदि सिस्टम में मौजूदा UAN नहीं मिलता है, तो नया UAN क्रिएट कर दिया जाएगा।

- सत्यापन पूरा होने पर UAN और एक अस्थायी पासवर्ड SMS के जरिए भेजा जाएगा।

 

क्यों किया गया यह बदलाव?
EPFO का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स के अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है। आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के जरिए अब यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया अधिक सरल और सटीक हो गई है। अब मैन्युअल डेटा एंट्री की जरूरत नहीं होगी, जिससे गलत जानकारी या देरी जैसी समस्याएं नहीं होंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!