Edited By ,Updated: 21 Sep, 2016 11:46 AM

फेसबुक पर इनदिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जिसके बाद एक मनचलें को युवती से 200 बार माफी मांगनी पड़ी। मामला इंदौर का है
नई दिल्ली: फेसबुक पर इनदिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जिसके बाद एक मनचलें को युवती से 200 बार माफी मांगनी पड़ी। मामला इंदौर का है जहां एक मनचला कई दिनों से कमल नाम का लड़का फेसबुक पर परेशान कर रहा था। युवक ने पहले लड़के से दोस्ती की। फिर उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरु कर दिए। लड़की ने कई बार युवक को समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद लड़की ने जो तरीका अपनाया उसने सभी को हैरान कर दिया।
लड़की ने ऐसा सिखाया मनचलें की सबक
युवती ने युवक को लेकर काफी खोजबीन की। उसने देखा कि कमल कई दोस्तों को भी कमेंट्स करता है और उनकी फोटो लाइक करता है। युवती ने ऐसा ही एक कमेंट लिखा जिस पर मनचले सहित कई लोगों ने लाइक किया। युवती ने लिखा कि माय नेम इज रिची पीयर्स। मिस्टर कमल डिस्टर्ब मी अलॉट। ही मैसेज मी अगेन एंड अगेन एंड फोस्र्ड मी डू वीडियो कॉल एंड यूज्ड वेरी चीप वड्र्स लाइक आई लव यू, आई मिस यू। ही इस वेरी एजड 40, बट स्टिल बिग ठर्की ऑफ फेसबुक। अंकल सुधर जाओ अपनी एज तो देखो।
200 बार मांगी माफी
यह कमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद कमल को उसके कई दोस्तों के फोन और मैसेज आने शुरु हो गई। दोस्तों ने कमल को समझाया कि ऐसा काम शोभा नहीं देता। फिर क्या था कमल ने निजी तौर पर लड़की से 200 बार माफी मांगी। कई लोगों ने लड़की के इस तरीके की सराहना की। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह हर लड़की मनचलों को मुंहतोड़ जबाव दें तो कोई भी ऐसा काम करने की हिम्मत नहीं करेगा।