फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन भारत पहुंचे, झारखंड के हजारीबाग का किया दौरा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jun, 2023 01:56 AM

french ambassador emmanuel lenain arrives in india

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन झारखंड के हजारीबाग जिले में विकास गतिविधियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को इस जिले का दौरा किया।

नेशनल डेस्क: भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन झारखंड के हजारीबाग जिले में विकास गतिविधियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को इस जिले का दौरा किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि लेनैन ने हजारीबाग के विभिन्न स्थानों की यात्रा की और वह प्रसिद्ध ग्रामीण कला ‘सोहराई' पेंटिंग को देखकर प्रभावित हुए।

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने डेमोटांड़ स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के प्रमुख सोहराई चित्रकारों को आमंत्रित किया था, जहां उन्हें फ्रांस के राजदूत से मिलवाया गया। अधिकारी ने कहा कि लेनैन ने एक वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का भी दौरा किया। उन्होंने यहां सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की। लेनैन ने संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस की भारत के साथ पुरानी मित्रता है और उसकी हर क्षेत्र में निवेश में दिलचस्पी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!