चलती ट्रेन के AC कोच में महिला ने की ऐसी खौफनाक हरकत...पूरी बोगी में मच गई अफरातफरी

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 03:25 PM

gareeb rath train ac coach women jump woth chile train ac coach smoke

बिते शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा। पर असली अफरातफरी तब मची, जब एक महिला घबराकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी — गोद में था उसका दो...

नेशनल डेस्क: बिते शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब AC कोच से अचानक धुआं उठने लगा। पर असली अफरातफरी तब मची, जब एक महिला घबराकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी — गोद में था उसका दो साल का मासूम बच्चा, जो नीचे गिर गया और घायल हो गया। कुछ देर के लिए कोच में चीख-पुकार और भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) के एक एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन जब मढ़ा और परसा तिवारी के बीच किलोमीटर संख्या 608/11 पर पहुंची, तभी G3 कोच के पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण MCB जल गया, जिससे पूरे कोच में धुएं का गुबार भर गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

धुएं से मचा हड़कंप, महिला ने दिखाई घबराहट
घटना के समय G3 कोच की सीट संख्या 25 और 26 पर बैठी गुंजन खातून नामक महिला अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ सफर कर रही थीं। धुएं से घबराई महिला ने ट्रेन से कूदने की कोशिश की, इसी दौरान बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया और उसके सिर में हल्की चोट लग गई। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ।

 छपिया स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, तत्काल पहुंची तकनीकी टीम
घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को छपिया रेलवे स्टेशन पर तत्काल रोका गया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी जांच की और पाया कि कोच के एमसीबी बॉक्स में आग लगने जैसी स्थिति बनी थी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया।

 डॉक्टर ने किया इलाज का प्रयास, मां ने किया इंकार
मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने घायल बच्चे की जांच कर इलाज की पेशकश की, लेकिन महिला ने आगे उपचार से इनकार कर दिया। इस पूरी घटना के चलते गरीब रथ ट्रेन करीब 1 घंटा 41 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को शाम 7:19 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!