...वाहन नहीं हो पाया अरैंज, सारी रात पैदल चलकर दुल्हन को लेने पहुंचा दुल्हा

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Mar, 2023 08:33 PM

groom and his relatives reached the wedding venue by walking all night

ओडिशा में वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से रायगढ़ा जिले में एक दूल्हे को अपने परिवार के साथ विवाह के लिए करीब 28 किलोमीटर पैदल चलकर वधू के गांव जाना पड़ा।

नेशनल डेस्क: ओडिशा में वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से रायगढ़ा जिले में एक दूल्हे को अपने परिवार के साथ विवाह के लिए करीब 28 किलोमीटर पैदल चलकर वधू के गांव जाना पड़ा। वर पक्ष हड़ताल की वजह से वाहन की व्यवस्था नहीं कर सका। दूल्हा और परिवार के सदस्य बृहस्पतिवार को कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के सुनाखांडी पंचायत से रवाना हुए और पूरी रात चलकर दिबालापाडु पहुंचे जहां पर शुक्रवार को विवाह संपन्न हुआ। दूल्हे और कुछ महिलाओं सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रात को पैदल चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

पूरी रात पैदल चलकर गांव पहुंचे
दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से कोई परिवहन का साधन उपलब्ध नहीं हो सका। हम पूरी रात पैदल चलकर गांव पहुंचे। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।'' वर और वधू शुक्रवार की सुबह परिणय सूत्र में बंध गए लेकिन दूल्हे का परिवार दुल्हन के घर में ही रुका है और वापसी के लिए हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड गठित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चालकों का एकता महासंघ बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया।

वाहनों के चालकों ने खत्म की हड़ताल 
इस बीच, राज्य सरकार द्वारा चालकों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद वाणिज्यिक वाहनों के चालकों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दी। राज्य के मुख्य सचिव पी के जेना और पुलिस महानिदेशक एस के बंसक की हड़ताल वापस लेने की अपील के कुछ घंटों के बाद चालकों के एकता महासंघ ने काम पर लौटने की घोषणा की।

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!